शनिवार, 26 मई 2018

2019 में मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनाने की बजह



👉 मोदी जी ने पूरी दुनिया में हिंदुत्व का डंका बजाया...
👉 सऊदी अरब जैसी इस्लामी कंट्री में मंदिर का निर्माण करवाया...
👉 पूरी दुनिया में भारतीय भाषा "हिंदी" का गौरव बढ़ाने के साथ भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत का भी मान सम्मान बढ़ाया...
👉 हजारों ऐसे एनजीओ बंद करवा दिए जो विदेशी चंदे पर देश में हिंदुओ का धर्मांतरण करवाते थे...
👉 पाकिस्तान जैसे आतंकी मुल्क को दुनिया में अलग थलग कर दिया और इस क़दर अलग थलग किया कि कोई भी मुस्लिम कंट्री पाकिस्तान के साथ खड़े होने में कतराती है..
👉 पाकिस्तान द्वारा एक्सपोर्ट किए गए आतंकियों को, जन्नत के लिए डिपोर्ट करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है भारतीय सेना ने, ऐसा सिर्फ सेना के हाथ खुले रखने कि वजह से संभव हुआ है..
👉 डोकलाम में भारतीय सेना चीन के सामने अपना 56" सीना चौड़ा किए 73 दिनों तक डटी रही पीछे नहीं हटने दिया...
👉 आज पूरे विश्व में भारत का क्या मान सम्मान है ये विदेशो में रह रहे अपने रिश्तेदारों से पूछिए...
👉 एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी जब भी विदेश जाते है तो वहां के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़ कर स्वयं मोदी जी का स्वागत करने आते है और विदाई करने भी जाते है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की अमेरिका द्वारा कपड़े उतरवा के तलाशी ली जाती है...
👉 अमेरिका, फ्रांस, इजरायल, रूस आदि देश अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और हथियार भारत के साथ साझा करने को तैयार है,
👉 दुनिया भर के देशों में भारत अपना मिलिक्ट्री बेस बना रहा है..
👉 पिछले 4 सालो में भारत 10वें पायदान से आगे बढ़ कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है..
👉 नोटबंदी जैसे ऐतिहासिक फैसले से भ्रष्टाचारियों और काले धन पर कड़ा प्रहार किया है...
👉 इंसोलवेंसि एंड बैंकरप्सी कानून की वजह से देश के बैंको से जनता के टैक्स का पैसा हजम किए बड़े बड़े उद्योगपति अब सरा पैसा चुकाने को मजबूर है...
👉 कलाधन विदेशो में रखने वाले लोगों की जानकारी साझा करने को मलेशिया, स्विट्जरलैंड आदि देश तैयार हुए है...
👉 अब भ्रष्टाचारी नेता व लोग विदेशो में काला धन ना तो भेज पाने समर्थ है ना वहां जमा निकाल पाने में सक्षम है... क्युकी ईमानदार चौकीदार प्रधानमंत्री के रूप में ऐसे लोगो पर नजर रखे हैं...
👉 भ्रष्टाचार व ठगी करने वाले किसी भी नेता या बड़े उद्योगपतियों को बख्शा नहीं जा रहा... जैसे : लालू यादव, शुभ्रत रॉय (सहारा)
👉 विश्व की बड़ी बड़ी कंपनिया आज भारत में निवेश करने को उत्सुक है, जिससे भारत में रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे है, जैसे 4 मोबाइल फैक्ट्री से 104 मोबाइल फैक्ट्री सिर्फ 4 सालो में भारत में खुली है..
👉 भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $ बढ़ता चला जा रहा है..
👉 सेंसेक्स, निफ्टी दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड स्तर छू रहे है..
👉 महंगाई पर 4.5% की औसत दर से अंकुश लगा है जो 2014 के पहले 11% की औसत दर से बढ़ रही थी..
इतना तो सिर्फ एक देश के परिपेक्ष्य में मोदी जी ने भारत के लिए किया है जो अवास्तविक रूप से भारत की जनता को भी प्रभावित करता है...
और कुछ वास्तविक रूप से प्रभावित करने वाले कार्य इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते है... 
अभिजीत श्रीवास्तव ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें