(हिन्दू का घर उजाड़ दिया पकिस्तान में ) |
जब से पकिस्तान बना है वहाँ हिन्दुओ के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव धर्मांतरण अपहरण हप्तावाशुली हत्याए हो रही है ,
हिन्दू औरतो और लड़कियों के साथ बलात्कार और उसके बाद मुस्लिम लडको के साथ जबरदस्ती शादी भी करवाया जा रहा है
पाकिस्तान में हिन्दू का जीना दूभर हो गया है , अभी कुछ दिन पहले हिन् समाचार पत्रों से जानकारी मिली की ,कुछ हिन्दू के मस्जिद में लगी नल से पानी पिने के बाद मस्जिद के पानी के टंकी को न केवल शुद्धी करण किया गया बल्कि उन हिन्दुओ को पिट-पिट कर बुरा हाल कर दिया गया !
पकिस्तान के हिन्दू इतना डरे सहमे है की अपहरण के डर से अपने बच्चो को स्कूल नहीं भेज रही है ,जब पाकिस्तान बना था तो वहां हिन्दुओ की कुल आबादी २२ % थी जो आज १.७% रह गई है , हिन्दू विहीन पाकिस्तान होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है , भारत सरकार इस मामले में पकिस्तान सरकार से न कुछ बात करने की इच्छुक है और न हिन् पकिस्तान से सबकुछ अपना छोड़ कर आये हुए हिन्दुओ को बसाने के लिए कोई तरीका !
अब तो अपना देश भी पराया लगने लगा है ,हिन्दू किसके भरोशे और कहाँ जाये जब अपना हिन् नहीं अपनाना चाहता ..तो क्या पाकिस्तान में ही घुट घुट कर मरने के अलावा उसका कोई दूसरा चारा नहीं है , जब की एक रिपोर्ट के मुताबिक ७५०० पाकिस्तानी अवैध रूप से और कई हज़ार बंग्लादिशी अवैध रूप से हिन्दुस्थान में रह रही है , जिसको कुछ राजनेताओ ने तो उनको भारतीय नागरिकता देने की भी मांग कर चुके है ,फिर हिन्दुओ के साथ भेदभाव क्यों ? क्यों की वह हिन्दू है !
आज भी पाकिस्तान से आये हिन्दू दिल्ली में सदमे में है की उसे वापस पाकिस्तान न भेज दिया जाए ,गृह मंत्रालय ने आदेश भी दे दिया लेकिन कुछ हिन्दू संगठनों के उच्च न्यालय में दायर एक याचिका के वजह से फिलहाल उनको पकिस्तान भेजने पर रोक लग गई है ..आगे देखते है उन हिन्दुओ के भाग्य में क्या लिखा है ?