शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2013

! एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है !

क्या आप जानते हैं कि एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको इंश्योरेंस
का लाभ भी मिलता है , शायद नहीं। दस में आठ उपभोक्ताओं को यह
नहीं पता, लेकिन आप जान लें कि एलपीजी कनेक्शन के साथ
ही आपका बीमा हो जाता है। गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में
आपको 40 लाख रुपए तक का क्लेम मिल सकता है। इतना ही नहीं सामूहिक  दुर्घटना की स्थिति में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है
। दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च गैस कंपनी उठाती है... लेकिन प्रायोगिक रूप से ऐसा नहीं होता। जानकारी के अभाव में न तो उपभोक्ता इसकी सूचना कंपनी को नहीं सरकार और गैस कम्पनी उपभोक्ता से यह जानकारी छुपाते है!

For more information Please check these documents:
http://www.lawyersclubindia.com/forum/files/199426698_bpcl_citizen_09.03.2012.pdf
www.lawyersclubindia.com