अभी कांग्रेश के सहजादे साहब मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर है कुछ प्रश्न मन में उठ रहे है की लगे हाथ सहजादे साहब से कुछ जबाब मागा जाए |
११५ करोड़ भारतीयों पर जब एक ही परिवार की सोच ,समझ ,अक्षमता थोपी जाए ,जब चमचो का एक बड़ा वर्ग राष्ट्रहित से बड़ा परिवार हित की डुग डुगी बजा कर चुनावी वैतरणी पर करने की चेष्टा करे तो यह स्वाभाविक है की जनता के मन में कुछ सवाल उठेगे मैं चाहता हु की कांग्रेश के सहजादे साहब मेरे कुछ सवालों का जबाब देगे ?
राहुल जी सवाल है की ---:
सवाल नंबर एक --:
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग ना बनायेगे ,न बनाने देगे की राजनीती कब तक ?
मध्यप्रदेश के १०राष्ट्रीय राजमार्गो में को केंद्र सरकार न तो बना रही है और ना ही बनाने दे रही है ऐसा क्यों ?
१-ग्वालियर -देवास
२-रीवा -लखनादोन
३- जबलपुर -भोपाल
४-ब्यावरा -राजगढ़
५- जबलपुर मंडला चिल्पी
६-इंदौर से बैतूल
७- अब्दुल्ला गंज से बैतूल
८-कटनी ,अनूपपुर सहडोल
९ सागर से छतरपुर
१० - भोपाल ,रायसेन सलामतपुर साची आदि रोड़ो की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार से सालो से निवेदन कर रही है ! इस संबध में मंत्री श्री कमलनाथ और मंत्री सी पी जोशी जी को मध्यप्रदेश सरकार ने अभी तक २० पत्र लिख चुकी है पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई क्यों ?
अंतत: मध्यप्रदेश कैबनेट ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र को लिखा की कृपया इन राष्ट्रीय राजमार्गो को " डिनोटिफाई " कर दे ताकि मध्यप्रदेश सरकार इन रोड़ो को बनवा सके जैसा की इंदौर -भोपाल और लेबड़ -नीमच मार्ग के लिए किया गया आज इन दोनों रोड़ो की शानदार स्थित सबके सामने है !
क्या केंद्र सरकार यह भेदभाव पूर्ण रवैया आपकी जानकारी में है ? यदि नहीं तो क्या आप इस रवैये को नानसेंस मन कर प्रदेश की जनता से माफी मागेगे ?
सवाल नम्बर दो--:
विकिलिक्क्स के अनुसार आपने एक अमरीकी राजनयिक से कहा था की भारत का सबसे बड़ा ख़तरा हिन्दू आतंकवादियों और हिंदुत्व से है क्या आप ऐसा मानते है यदि हां तो क्यों नहीं तो फिर हिन्दुओ से माफी मागेगे ?
सवाल नंबर तीन --:
गैस काण्ड के आरोपी एंडरसन को सरकारी विमान में किसके आदेश पर किसके हितो के लिए फरार करवाया गया ?
सवाल नंबर चार --:
आपके जीजा जी पर लगे भूमि घोटाले के आरोपों पर आपका क्या मत है ? क्या इसकी सी बी आई जाच हो रही है ? आपके अनुसार इन्हें क्या दंड मलना चाहिए ?
सवाल नंबर पाच --:
भ्रष्टाचार ,महगाई ,निर्भया बलात्कार पर जबव युवा सडक पर थे तब आप नदारत रहते है आखिर कार इन महत्वपूर्ण मुद्दे पर आप कब तक चुप रहेगे ?
सवाल नंबर छ --:
क्या आपके पास भारत के अलावा और किसी देश की नागरिकता है ?
सवाल नंबर सात --:
आपने जिस तरह से सार्वजानिक तौर पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा का चीर हरण किया क्या यह मीडिया के सामने करना जरुरी था क्या आपको कभी ग्लानि हुई ?
सवाल नंबर आठ --:
सेंत स्टीफेंस कालेज में आपका दाखिला खिलाड़ी कोटे से हुआ था क्या आप देश को बताना चाहेगे की आप किस खेल में पारंगत है ?
सवाल नम्बर नों ---:
जब सीमा पर दुश्मन ने हमारे फौजियों के सर काटे तब आपका खून खोला था ? या फिर अपनी राजनैतिक ब्यास्ताता में आप इस मुद्दे को भूल गए ? या फिर आपकी नजरो में देश के जवानो की कोई कीता नहीं है ?
सवाल नंबर दश --:
मध्यप्रदेश के गरीबो को गरीब मानने में आनाकानी क्यों ?
तेंदुलकर कमिटी के अनुसार मध्यप्रदेश में ६९ लाख से अधिक गरीब है लेकिन आपकी सरकार ४१.२ लाख लोगो को ही गरीब मानकर बाकी लोगो को सरकारी लाभों से वंचित रखना चाहती है क्यों ? चूकी आपके आनुसार गरीबी एक मानसिक अवस्था है तो क्या आप प्रदेश के गरीबो को सांत्वना देकर ही संतुष्ट करेगे ? या फिर इन पक्षपात पूर्ण निर्णयों का सुधार केंद्र से करवायेगे ?
नोट--इसी तरह के कई और सवाल है जो समय मिलने पर लिखता रहूगा |