हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में देश की पोर्न इंडस्ट्री ने
ओबामा का जमकर समर्थन किया था। अमेरिका की पोर्न इंडस्ट्री दुनिया की सबसे
बड़ी इंडस्ट्री है। यह कुछ राज्यों में पूरी तरह से वैध भी है।
दुनियाभर में पोर्न वीडियो देखने का आलम यह है कि सिर्फ अमेरिका से ही
प्रत्येक 39 मिनट में एक पोर्न वीडियो बन जाता है।
अपने पाठकों को सेक्स इंडस्ट्री से जुड़े कुछ
अजीबोगरीब तथ्य के बारे में बता रहा है। इसको जानने के बाद सवाल उठता है कि
अभी जब पोर्न दुनिया में पूरी तरह से वैध नहीं है तो यह हाल है. फिर जरा
सोचिए, अगर इसे पूरी खुली छूट दे दी जाए, तब किस तरह का नजारा पेश होगा ??
हॉलीवुड में लगातार बड़े बजट की फिल्मों को लेकर खबरें आती रहती है। वहीं
अब इससे पोर्न इंडस्ट्री भी अछूती नहीं हैं। साल 2005 में सबसे महंगी पोर्न
फिल्म को रिकॉर्ड पायरेट्स फिल्म के नाम है। इसका कुल बजट एक मिलियन डॉलर
(5.5 करोड़ रुपए) था ! इंटरनेट पर 2.6 करोड़ पोर्न वेबसाइट हैं, जबकि दुनियाभर की वेबसाइट की 12
फीसदी सामग्री पोर्न होती है। वहीं इंटरनेट पर ट्रासफर होने वाला डेटा में
से 30 फीसदी पोर्न होता है। किसी पीक समय के दौरान सबसे प्रसिद्ध साइट पर
से 100 गीगाबाइट की दर से पोर्न डेटा ट्रांसफर होता है।
दुनियाभर में हर सेकंड में करीब 30 हजार लोग इंटरनेट पर पोर्न देखते हैं।
वहीं अमेरिका में हर 39 मिनट में एक पोर्न वीडियो बनाया जाता है। यह भी तब,
जब इसका कारोबार कुछ ही जगह सीमित है...........
ऑलटाइम10 के सर्वे के मुताबिक, दुनियाभर के 20 फीसदी पुरुष काम के दौरान
पोर्न वीडियो देखते हैं। वहीं 25 से 33 फीसदी महिलाएं इंटरनेट पर पोर्न
वीडियो देखना पसंद करती हैं। सिर्फ 2 फीसदी लोग ही पोर्न देखने के लिए पेड
वेबसाइट को पैसे चुकाते हैं
इस इंडस्ट्री में महिलाओं को मर्दों से ज्यादा पैसे मिलते हैं। खबरों के
मुताबिक, महिला पोर्नस्टार को एक सीन करने के 600 से 1000 डॉलर (33 हजार से
55 हजार रुपए) मिलते हैं। वहीं पुरुषों को प्रत्येक सीन के 150 डॉलर (करीब
8 हजार रुपए) तक मिल जाते हैं।
एक और चौकाने वाली बात यह है कि पेशेवर पोर्नस्टार में एसटीडी (सेक्शुअलिटी
ट्रांसमिटेड डिसीज) यौन से जुड़ी समस्याएं आम लोगों की अपेक्षा 80 फीसदी
कम होती हैं। इसके बावजूद एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन पोर्न एक्टर्स को कंडोम
पहनने की सलाह देते हैं............
अमेरिका में राजनेता पोर्न इंडस्ट्री के बारे में कुछ भी कहने से बचते हैं,
बल्कि वे उनका सपोर्ट लेने के कोशिश करते हैं। वहीं उत्तर कोरिया और ईरान
दुनिया में ऐसे मुल्क हैं, जहां पोर्न वीडियो बनाने और उसका व्यापार करने
पर मौत की सजा दी जाती है.
ऑनलाइन पोर्न इंडस्ट्री की भी खूब बल्ले-बल्ले है, वह हर सेकंड के हिसाब से
3000 हजार डॉलर यानी करीब 1 लाख 65 हजार रूपए कमाती है. सिर्फ अकेले
अमेरिका में ही 4 करोड़ कस्टमर पोर्न वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करते हैं.
हर तीन में से एक ग्राहक महिला होती है. वहीं 70 फीसदी उपभोक्ता 18-24 साल
के होते हैं...........
रविवार के दिन पूरी दुनिया में पोर्न वेबसाइट देखने वालों की संख्या बढ़
जाती है. वहीं इंटरनेट पर 11 साल की उम्र से बच्चे पोर्न देखना शुरू कर
देते हैं. हालांकि यह सुनने में अटपटा लगे, लेकिन यह सच है कि हर रोज
इंटरनेट पर 1.16 लाख बार चाइल्ड पोर्नोग्राफी टेक्स्ट लिख कर सर्च किया
जाता है. मजे की बात यह कि 34 फीसदी यूजर ऐसे होते हैं, जो पोर्न देखने के
बाद अपने को बचाने के बेहतर तरीके भी जानते हैं....
यह जानकार आश्चर्य होगा कि पोर्न खोजने के लिए सबसे पहले यूजर पोर्न न लिख
कर 'सेक्स' लिखता है. उसके बाद एडल्ट डेटिंग और फिर 'पोर्न' का नंबर आता
है. इंटरनेट से डाउनलोड होने वाली हर तीसरी सामग्री पोर्न ही होती है. इसका
मतलब इंटरनेट डाउनलोडिंग का 35 फीसदी हिस्सा पोर्न का होता है. इंटरनेट
सर्च इंजन के मुताबिक 4 में से 1 क्वेरी पोर्न को लेकर होती है. इस हिसाब
से हर रोज 6.80 करोड़ बार पोर्न सर्च होता है..................
साइबर जगत में 8 फीसदी ईमेल पोर्नोग्राफिक होते हैं. रोज के 2.5 अरब पोर्न
ईमेल भेजे और रिसीव किए जाते हैं. आमदनी की बात करें तो सिर्फ अमेरिका से
पोर्न इंडस्ट्री को 2.84 बिलियन डॉलर की आमदनी होती है, जबकि पूरे विश्व से
4.9 बिलियन की कमाई होती है.......
.
(स्रोत: ऑलटाइम10, बिजनेस इनसाइडर)