बुधवार, 21 दिसंबर 2011

क्या हम अन्धविश्वाशी हैं ?

क्या आप परेशान हैं ? ( इस देश में सुखी कौन है ) क्या आपको बार-बार किसी की बुरी नजर लग जाती है ? ( भले ही ऐश्वर्या राय को आज तक नजर ना लगी हो ) क्या आपको आपके व्यवसाय में घाटा हो रहा है ? ( लगता है राजनीति का धंधा नहीं करता ) क्या आप गरीब है ? ( भ्रष्टाचारियों को छोड़ इस देश में सब गरीब हैं ) क्या आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है ? क्या आप माँ नहीं बन सकती ? क्या आपकी बेटी की शादी नहीं हो रही है ? या बार-बार सगाई होकर सम्बन्ध टूट रहा है ! नई गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया है ! क्या आपका पति आप से ज्यादा किसी और को चाहता है ? क्या आपके पास हैं इस तरह की कोई समस्या ? तो फिर आप देर क्यों कर रहे है ! अब हम करेंगे आपकी हर समस्या को दूर ! हमारे पास है आपकी सभी परेशानियों का समाधान , उचित उपाय, हमे फोन कीजिये और जीवन की हर समस्या के मुक्ति पाइए ! आप सही जगह आ गए हैं ! यहाँ आपको मिलेगा आपकी हर समस्या का समाधान ! अब देर मत कीजिये और आज ही फोन कीजिये और आज ही मंगवाइये नजर सुरक्षा कवच या फिर " हनुमानजी कवच " या फिर " शिव मंत्रित एक मुखी रुद्राक्ष " अपनी गरीबी को दूर करने के लिए आज ही हमसे संपर्क कीजिये और विश्वाश कीजिये आप जल्द ही धनवान बन जायेंगे और आपके सभी कष्ट छूमंतर हो जायेंगे ! क्योंकि आपको मिल रहा है सिर्फ हमारे पास सबसे सस्ता " लक्ष्मी यंत्र " और चरण पादुकाएं ! आज ही फोन करने पर आपको यह फ्री मिलेगा और वो फ्री मिलेगा ! आज आप कोई भी टीव्ही चैनल उठाकर देख लीजिये सुबह हो शाम , दिन हो या रात हर वक़्त कोई ना कोई कुछ ना कुछ बेचता हुआ अवश्य मिलेगा ! जब एक गरीब , और दिन रात मेहनत कर एक-एक पैसा कमाने वाला इस तरह के विज्ञापन जब टेलीविजन पर देखता है तो वो क्या सोचता है इन विज्ञापनों के बारे में ? क्या २०००-३००० रूपए खर्च करने पर हम अपनी गरीबी दूर कर सकेंगे ? क्या दहेज़ के लालची इंसानों के बीच हम अपनी बेटी की शादी बिना दहेज़ के कर सकेंगे ? क्या हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएँगी ? हमारे सभ्य और पढ़े-लिखे समाज में आज अन्धविश्वास बेचा जा रहा है ! और हम सब बढ़ चढ़कर अन्धविश्वाश खरीद रहे हैं ! जो लोग जरा से भी अन्धविश्वासी होते हैं या इन सब बातों में जरा भी यकीं रखते हैं ! वो लोग ऐसे झूंठे आश्वासनों में तुरंत फंस जाते हैं ! ऐसे उत्पादों को बेचने वालों के निशाने पर ऐसे ही अन्धविश्वाशी लोग होते हैं जो जरा सी बात पर तंत्र-मन्त्र का सहारा लेते हैं और इनके चक्कर में अपना समय और पैसा बर्बाद करते हैं ! आज जिसे देखो अन्धविश्वास की दूकान खोलकर बैठ गया है ! और हम सब को पूरी तरह अन्धविश्वासी बना रहा है ! क्या वाकई में ऐसा कोई कवच है ? जो इन्सान की सभी समस्याएं दूर कर सकता हो ! और इंसान को एक ऊंची बुलंदी पर पहुंचा सकता हो ! यदि ऐसी कोई चीज होती तो इंसान आज गरीब क्यों होता ? क्यों बेरोजगार होता ? क्यों आज इतना दुखी होता ? हर कोई छोटी मोटी रकम देकर अपनी सभी समस्याएं दूर कर लेता ! आज का इन्सान पहले बिना सोचे समझे गलत कदम उठाता है फिर बाद में अपनी गलतियों पर पछतावा मनाता है ! वो अपनी गलतियों से सबक नहीं लेता और सच बात को नकार कर अन्धविश्वाश को बढ़ावा देता है ! हिंदुस्तान में संवेदनशील लोगों की कमी नहीं हैं " रस्सी को सांप " समझने वालों की भी कमी नहीं है ! इसके पीछे कहीं ना कहीं हमारी रूढ़ी वादी परम्पराएँ और धर्म के नाम पर ठगने के लिए फैलाई गयी अनेकों भ्रांतियां है ! कहीं ना कहीं हमारा नम्र स्वभाव भी इसका एक कारण होता है ! नम्र स्वभाव हम सभी की एक विशेष पहचान होती है ! ऐसा स्वभाव जिसमे सब कुछ सच होता है किसी भी तरह का दिखावा या झूंठ नहीं होता ! इसलिए हम सब सहसा किसी भी बात पर बिना सोचे समझे विश्वास कर लेते हैं ! यह हमारी कमजोरी भी है , और हमारी पहचान और ताक़त भी जो हमें पूरे विश्व में एक अलग पहचान देती है ! ठीक उसी तरह हिंदुस्तान में अन्धविश्वाश को मानने वालों की भी कमी नहीं है ! अन्धविश्वाश जिसका अस्तित्व सच से कहीं परे होता है और जो टिका होता है कहीं ना कहीं सिर्फ एक झूंठ पर , जिनका इन्सान के जीवन से कहीं दूर- दूर तक कोई लेना-देना नहीं होता ! इस तरह के उत्पाद बेचने बाले हमारे भोलेपन का फायदा उठाते हैं और धीरे धीरे हमें अपनी जकड में ले लेते है ! आज इस अन्धविश्वाश के चक्कर में हम अपना असली सुख खो रहे हैं ! कहा जाता हैं अन्धविश्वाश भोलेभाले गाँव वालों में ज्यादा देखने को मिलता है ! जो अनपढ़ होते हैं वो अन्धविश्वाश पर जल्दी यकीं कर लेते हैं ! किन्तु आज हमारा पढ़ा लिखा और जाग्रत समाज भी कहीं ना कहीं अन्धविश्वाश के जाल में पूरी तरह फंसा हुआ है ! ज्यादा और जल्दी बुलंदी पाने के लिए वह आज अन्धविश्वाश की दुकानों को चलाने में अपना पूरा-पूरा योगदान दे रहा है ! आज ऐसे इन्सान अपने कर्म से ज्यादा अपनी किस्मत को ज्यादा मानते हैं ! और एक अन्धविश्वाश उनके साथ हमेशा रहता है ! हमने देखा हैं इस अन्धविश्वास का परिणाम ! किस तरह इंसान भटक जाता है सही मार्ग पर चलने से ! अगर हम इसी तरह इनके जाल में फंसते रहे तो एक दिन इस हिंदुस्तान में सिर्फ अन्धविश्वाश होगा ! और इस तरह की दुकानें दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेंगी और हमारी आम जनता जीवन भर इस अन्धविश्वाश से बाहर नहीं निकल पाएगी !

आज मैं भी एक दूकान खोल रहा हूँ ! क्या आप मेरी दूकान पर आकर मुझसे अन्धविश्वाश खरीदेंगे ! आप मेरी दुकान पर आयें और अपने कष्टों को दूर भगाएं .....

क्या हम अन्धविश्वाशी हैं ? या हमें बनाया जा रहा है !

!! रूस में भगवद् गीता पर प्रतिबन्ध क्या यह जायज है ?


रूसी-भारतीय सम्बन्धों को अचानक फिर से परीक्षा के दौर से गुज़रना पड़ रहा है। सोमवार को कुछ भारतीय संसद सदस्यों ने संसद का अधिवेशन भंग कर दिया। दिल्ली में रूसी दूतावास और भारत के   विभिन्न नगरों में बने रूस के कूटनीतिक   कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए। भारतीय जनता द्वारा किए जा रहे   इस विरोध और बेचैनी का कारण है रूस के साइबेरियाई नगर तोम्स्क में दायर किया गया वह मुक़दमा, जिसमें भगवद् गीता के उस अनुवाद पर प्रतिबन्ध लगाने की माँग की गई है, जो पहले स्वामी प्रभुपाद ने हिन्दी से अंग्रेज़ी में किया था और बाद में जिसका अंग्रेज़ी से रूसी में अनुवाद किया गया है।
तोमस्क में दायर किए गए इस मुक़दमे को भारत की जनता ने अपने धार्मिक-ग्रंथ का अपमान करने का प्रयास माना है और वह गुस्से से फट पड़ी है। आइए ज़रा देखें कि मुक़दमा क्यों दायर किया गया है और भारतीय जनता का असंतोष कितना उचित है। क्या सचमुच बात इतनी गंभीर है कि समय की कसौटी पर खरे उतरे रूस-भारतीय सम्बन्धों को ही बलि पर चढ़ा दिया जाए? रेडियो रूस ने इस सिलसिले में रूस के रणनीतिक अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञ बरीस वलख़ोन्स्की से बातचीत की। बरीस वलख़ोन्स्की ने कहा :
सबसे पहले तो यह कहना चाहिए कि रूस में भगवद् गीता के विरुद्ध किसी ने भी कोई आवाज़ नहीं उठाई है। रूसी भाषा मे गीता के कई अनुवाद प्रकाशित हुए हैं जो अलग-अलग लोगों ने किए हैं। गीता का पहला रूसी अनुवाद अट्ठारहवीं शताब्दी के अन्त में प्रकाशित हुआ था और रूसी विद्वानों ने गीता में गहरी रुचि लेनी शुरू कर दी थी। फिर सोवियत सत्ता काल में भी गीता के दो अनुवाद प्रकाशित हुए। 1956 में बरीस स्मिरनोव ने गीता का अनुवाद किया और फिर 1985 में व्सेवोलद सेमेन्त्सोव ने उसका अनुवाद किया। गीता के ये सभी अनुवाद आज रूस में दुर्लभ पुस्तकें मानी जाती हैं और भारत सम्बन्धी रूसी विशेषज्ञों द्वारा अनूदित पुस्तकों में इन्हें सर्वश्रेष्ठ किताबें माना जाता है।
लेकिन आज रूस में जो क़िताब घर-घर में वितरित की जा रही है, वह अन्तर्राष्ट्रीय  कृष्ण चेतना समाज द्वारा रूसी में अंग्रेज़ी से अनूदित भगवद् गीता का वह संस्करण है, जिसका अनुवाद कभी हिन्दी से अंग्रेज़ी में स्वामी प्रभुपाद ने किया था और अनुवाद करते हुए उन्होंने उसमें अपनी तरफ़ से बहुत-सी टिप्पणियाँ जोड़ दी थीं। इस तरह  उन्होंने जो पुस्तक तैयार की थी, उसका नाम रखा था-- 'भगवद् गीता एज़ इट इज़' यानी  'भगवत गीता  जैसी की तैसी'। प्रभुपाद द्वारा अंग्रेज़ी में किया गया गीता का अनुवाद कैसा था, आइए इसकी बात नहीं करें, लेकिन गीता का जो अनुवाद प्रभुपाद के उस अनुवाद से रूसी में अनूदित होकर सामने आया, उसमें भयानक ग़लतियाँ हैं और मूल श्लोकों का अर्थ इतना ज़्यादा बदल गया है कि अब इस क़िताब को 'भगवद् गीता एज़ इट इज़ नॉट'  कहना ज़्यादा बेहतर होगा। लेकिन फिर भी भयानक ग़लतियों वाली इस रूसी अनुवाद की लाखों प्रतियाँ प्रकाशित करवा ली गईं और उनका रूस में वितरण किया जाने लगा।
अब सवाल यह उठता है कि क्या स्वामी प्रभुपाद द्वारा किया गया गीता का अनुवाद, जिसे हरेकृष्ण आन्दोलन के प्रतिनिधि अपनी धार्मिक पुस्तक मानते हैं, हिन्दुओं की वही भगवद् गीता है, जिसे भारतीय जनता पूजती है। वैसे भी हरेकृष्ण आन्दोलन और इस्कॉन का भारत से सीधा कोई सम्बन्ध नहीं है। स्वामी प्रभुपाद ने 1996 में अमरीका में इसकी स्थापना की थी। इस संगठन की स्थापना करने का उनका उद्देश्य पश्चिमी देशों में हिन्दू धर्म का प्रचार करना नहीं था, बल्कि पैसा कमाना था। और अपने इस उद्देश्य में वे सफल भी रहे थे। आज भी यह संगठन धर्म की आड़ में काम कर रहा एक व्यावसायिक-संगठन है जो रूस में सफलतापूर्वक अपना व्यापार कर रहा है।
सवाल यह भी उठता है कि रूस के तोम्स्क  नगर में स्वामी प्रभुपाद की क़िताब पर जो मुकदमा दायर किया गया है, वह कितना उचित है? तोम्स्क की अदालत ने ख़ुद कोई निर्णय देने के बदले उन रूसी विशेषज्ञों से प्रभुपाद की क़िताब की जाँच कराई जो संस्कृत ख़ूब अच्छी तरह जानते हैं और जो भारत की धार्मिक परम्पराओं और रीति-रिवाज़ों से भी अच्छी तरह परिचित हैं। बरीस वलख़ोन्स्की ने कहा :
बात यह है कि जिन विशेषज्ञों ने स्वामी प्रभुपाद की किताब का विशलेषण किया, पहले तो उन्होंने कहा कि इस किताब में कहीं-कहीं अतिवाद दिखाई देता है, लेकिन बाद में वे ख़ुद ही अपनी इस बात से मुकर गए। लेकिन इससे तोम्स्क में चलने वाले मुक़दमे पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा। तोम्स्क की स्थानीय अदालत और स्थानीय अधिकारियों की राय को  भारत में पूरे रूस की राय मान लिया गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। यह वैसी ही घटना है, जैसी अमरीका में घटी थी, जब अमरीकी पादरी टेरी जोन्स ने सार्वजनिक रूप से कुरान जलाई थी। तब तो किसी ने यह नहीं कहा था कि टेरी जोन्स   द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को सारे अमरीका का समर्थन प्राप्त है। उसे बस एक आदमी की उग्रवादी  भावना मान लिया गया था। इसी तरह तोम्स्क की अदालत में चल रहे मुक़दमे को  भी पूरे रूस की भावना नहीं माना जाना चाहिए।
सोमवार की शाम को भारत स्थित रूस के राजदूत अलेक्सान्दर कदाकिन  ने भी इस पर अपनी टिप्पणी की  और  रूस में गीता पर प्रतिबंध की मुहिम चलाने वालों को 'मूर्ख' करार दिया। उन्होंने कहा-  मैं समझता हूँ कि किसी भी पवित्र ग्रंथ को अदालत में ले जाना ग़लत है। सभी धर्म के लोगों के लिए यह ग्रंथ पवित्र है। इसका परीक्षण वैज्ञानिक गोष्ठियों, कांग्रेस, सेमिनार आदि में होना चाहिए, न कि अदालतों में। उन्होंने इस पर 'आश्चर्य' जताया कि ऐसी घटना साइबेरिया के तोमस्क शहर में हो रही है, जो धर्मनिरपेक्षता एवं धार्मिक सहिष्णुता के लिए जाना जाता है।
गीता पर प्रतिबंध लगाने की मुहिम चला रहे लोगों की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा है-- ऐसा लगता है कि तोमस्क में भी कुछ मूर्ख व बेवकूफ किस्म के लोग रहते हैं।