सोमवार, 28 मई 2012

!! लड़कियां क्यूं देती हैं धोखा ?

यह एक ऐसा सवाल है जो शायद हर वह आशिक अपने दिल और भगवान से पूछता होगा जिसका गर्लफ्रेंड उसे छोड़ देती है. अक्सर देखने में आता है कि लड़कियां एक लड़के को छोड़ दूसरे के साथ प्रेमे के ढींगे कसने शुरू कर देती हैं.

कल तक जो लोग सोचते थे कि सिर्फ लड़के ही प्यार में धोखा देते हैं वह अब गलत साबित हो रहे हैं. आजकल लड़कियां भी फ्री हो गई हैं. जीवन के हर राह पर उन्हें कई ऐसे मिल जाते हैं जो उन्हें खुशियां देते हैं और मोड़ के साथ उनकी जरूरतें बदलने लगती है. बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें सबसे अच्छा लगता है पार्टनर ही बदल लेना.

दूसरी सबसे बड़ी वजह है उनके पास ऑपशन का होना. स्कूल में अलग बॉयफ्रेंड मिल जाता है. कॉलेज में कोई और और ऑफिस में कोई अओर इस तरह उन्हें अपना पार्टनर बदलने की आदत पड़ जाती है. इस तरह वह जब चाहे अपने आसपास लवर्स की फौज खड़ा कर पाती है.

पैसा एक ऐसी वजह है जिसके कारण लड़कियां अपने आप को भी बदल लेती हैं फिर पार्टनर बदलने में क्या दिक्कत. यही वह वजह है जिसकी वजह से लड़कियां सबसे ज्यादा धोखे करती हैं.

एक और वजह जिसकी वजह से लड़कियां धोखा देती हैं वह है उनका चंचल व्यवहार. कई लड़कियां दूसरों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेती हैं और किसी को भी अपनी जिंदगी मॆं आने का मौका देती हैं. ऐसी लडकियों के बहुत सारे दोस्त और प्रेमी बन जाते हैं.

साथ ही ऐसी लड़कियों के दिल में जो सबसे ज्यादा बसा होता है वह उसे ही प्यार करती हैं. बेशक उन्हें कोई नया प्रेमी मिल जाए जो उनसे बहुत प्यार करे पर वह उसकी कद्र नहीं करेंगी और उसी के पास जाएंगी जिसके पास उनका दिल करता है. लड़कियों को वही लड़के पसंद होते हैं जो उन्हें हर तरफ से खुश रख सके. उन्हें तन, मन और धन से पूरी तर संतुष्ट कर सके. लड़कियों के दिल को कोई नही समझ सकता............