शुक्रवार, 25 मई 2018

2019 और 2024 में मोदी को वोट क्यों दूंगा .......?



मैं मोदी को 2019 और 2024 में वोट दूंगा क्योंकि.......
 हिन्दू के जीवित रहने के लिये उसके भारत का आर्थिक रूप से उद्धार और सशक्त होना एक अनिवार्यता है। 70 के दशक से पहले इस्लाम क्या था और मुस्लिम मानसिकता क्या थी? पेट्रो डॉलर आया और रातो रात अमीर बना मध्य एशिया सर दर्द बन गया। द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले अमेरिकी क्या था? एक व्यापारी जो इस युद्ध के समाप्त होने पर युद्ध से ही कमा कर सुपर पावर बन गया। जर्मन नस्ल हमेशा जुझारू थी और 30 के दशक के उद्द्योगिकरण ने उसे योरप का बेताज बादशाह बना दिया। सोवियत रूस भी जब तक अपनी अमीरी को सहेज सका तब तक उसकी तूती ही बोलती थी। आज चीन वह चीन नही है जो 70 के दशक का था। 80 के दशक से जो अमीर बनने की उसने ठानी तो आज दूसरे नम्बर पर और 20 वर्षो बाद एक नम्बर का राष्ट्र होने का सपना पाल रहा है। 

मेरे कहने का सीधा मतलब है 21वी शताब्दी में वही जीतेगा जो भीख पर नही जिंदा है। 21वी शताब्दी में वही नस्ल इस्लाम और वेटिकन से बचेगी जो आर्थिक रूप से शक्तिशाली होगी क्योंकि आर्थिक शक्ति ही स्वाभिमान, आत्मविश्वास और अस्तित्व को बचाने के संघर्ष को शक्ति देती है।

9485 किमी लम्बे 6 डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर्स का काम या तो समाप्त हो गया है या फिर समय से शुरू हो गया है।(2, 2014 के बजट में और 3, 2016 के बजट में पास हुये थे और 1 प्रस्तावित है।

5747 किमी लम्बे 24 नये पास हुये व प्रस्तावित प्रमुख रेल लिंक्स का समय से काम या तो शुरू हो चुका है या वे बनाये जाचुके है।

18637 किमी लम्बे(कुल 28) ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे व 66117 किमी लम्बे नेशनल हाईवे जो पास हो चुके है या प्रस्तावित है उन पर काम या तो पूरा हो चुका है या फिर समय से शुरू होकर, टाईमटेबल के अनुसार उस पर काम चल रहा है। 

486 सिविल इंक्लेवज़(वायुसेना के वे हवाई अड्डे जिनका उपयोग जनता की हवाई यात्रा के लिए उपयोग किया जासकता है) के काम मे गति पकड़ी हुई है जो उड़ान स्कीम के तहत आरसीएस एयरपोर्ट(रिजिनल कनेक्टिविटी स्कीम एयरपोर्ट) के रुप में काम करने लगेंगे। 

वर्तमान के 134 हवाईअड्डो के अतिरिक्त प्रस्तावित नये 31 हवाईअड्डो( अंतराष्ट्रीय व डोमेस्टिक)के बनने व पुरानो के आधुनिकरण का काम समयबद्ध शुरू हो चुका है या फिर कार्य पूरा हो चुका है। 

जम्मू कश्मीर व नार्थ ईस्ट राज्यो में15945 मेगावाट हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट या तो पूरा हो चुका है या फिर समय से चालू होकर समयबद्ध, कार्य प्रगति में है। 

जम्मू कश्मीर व नार्थ ईस्ट राज्यों में 7 बड़े पुलों व 5 बड़ी सुरंगों का काम समय से शुरू हो गया है या उनका काम समय से पूरा हो चुका है।

175 गीगा वाट की रिन्यूएबल एनर्जी(सोलर और वायु) का लक्ष्य जो 2022 तक प्राप्त करना निर्धारित था वह समय से पहले लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। 2014 मेंभारत की कैपेसिटी सिर्फ 32 गीगा वाट की थी।

53880 मेगावाट कैपेसिटी के न्यूक्लियर रिएक्टर को समय से ही अधिष्ठापित कर दिया गया है। 2014 तक भारत मे 4780 मेगावाट की सिर्फ कैपेसिटी थी।

सामरिक रूप से महत्वपूर्ण 12.5 मिलियन मैट्रिक टन क्षमता के, अतरिक्त 4 नये क्रूड ऑयल रिज़र्व फैसिलिटी को बनाया जारहा है। इससे पहले भारत की 5.33 मिलीं मैट्रिक टन की क्षमता थी। 

बुलेट ट्रेन, मुम्बई ट्रांस हार्बर लिंक, स्टेचू ऑफ यूनिटी, शिवजी मेमोरियल, सेतुसमुद्रम परियोजना ऐसी महत्वकांशी परियोजनाओं का काम, प्रस्तावित चरणानुसार समयबद्ध तरीके से पूरा होता जारहा है। 

27 नये मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है जबकि 2014 तक सिर्फ 6 मेट्रो परिजेक्ट थे।

पूरे भारत मे 23 मोनो रेल परियोजना, 3 सब अर्बन रेल ट्रांजिट परियोजना, 3 रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम पर काम चल रहा है। वे या तो पूरे हो चूके है या फिर उनका समयानुसार कार्य प्रगति पर है। 

पूरे भारत मे14 हाई स्पीड रेल कोरिडोर्स और 11 सेमी हाई स्पीड कोरिडोर्स पर या तो काम पूरा हो चूका है या कार्य चरणानुसार समय से चल रहा है।

पास हो चुके या प्रस्तावित नये 7 आईआईटी, 7 आईआईएम, 7 आईआईआईटी पर या तो काम शुरू हो चुका है या पूरा हो चुका है। 

घोषित या प्रस्तावित 12 नये आईआईआईएम और 82 नए मेडिकल कॉलेज या तो बन चुके है या फिर उन पर काम शुरू हो चुका है।

दूरगामी परिणामो को देने वाली महत्वपूर्ण योजनायें जैसे कि रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट, गंगा क्लीनिंग, रिवर वाटरवेस, रिवर फ्रेट कॉरिडोर, स्मार्ट सिटी इत्यादि की शुरवात की गई है और आगे के दशक में भारत के चेहरे को बदल देगी।

भारतमाला परियोजना जिसके अंतर्गत 44 इकनोमिक कोरिडोर्स, 66 इंटर कोरिडोर्स और 116 फीडर रुट्स, 5K एनएच की 6-8 लेनिंग, 3300 किमी की बॉर्डर रोड्स और लुक ईस्ट के अंतर्गत 2000 किमी की इंटर नेशन रूट को जोड़ना, सब समय से पूरा हो जाये।

सागरमाला परियोजना जिसमे 6 प्रस्तावित विशाल बंदरगाह और उससे जुड़े 415 छोटी परियोजनायें समय से पूरा हो। इस वक्त भारत मे 12 बंदरगाह है। 

अति महत्वपूर्ण अंतराष्ट्रीय परियोजनायें जैसे कि आईऐनिस्टिसि(INSTC), तापी(TAPI), इंडिया रूस और इंडिया ईरान गैस पाइपलाइन, ईरान और इजराइल गैस फील्ड, इंडिया सऊदी आयल रिफाइनरी, अंतराष्ट्रीय नौसेना व सैनिक अड्डो का काम समय से पूरा हो जाय। 

2 डेडिकेटेड डिफेंस कोरिडोर्स, 5 नये इंडस्ट्रियल कोरिडोर्स और 21 नये नोडल इंडस्ट्रियल सिटीज का पूरा विकास हो। 

जिन बड़ी डिफेंस डील जैसे एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम, 36 अतरिक्त रफले लड़ाकू जहाज, 114 मीडियम मल्टी रोल कॉम्बकट एयरक्राफ्ट(MMRCA 2), तेजस एम के II, 6 एस एस एन न्यूक्लियर पनडुब्बी, भारतीय वायुसेना के दो नए स्क्वार्डन, प्रोजेक्ट 75I के  अंतर्गत 6 पनडुब्बी, 4 मल्टी रोल सपोर्ट वेसेल(MRSV), एचएएल में फिफ्थ जनरेशन का एडवांस्ड मीडियम कॉम्बेट ऐयरक्राफ्ट(AMCA) का निर्माण इत्यादि तेजी से और बिना किसी भृष्टाचार के फाइनल हो रही है वे समयावधि में पूरी हो जाय। जिन योजनाओं को लेकर नये भारत के निर्माण का स्वपन देखा है जैसे आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, हाउसिंग फ़ॉर आल, ग्राम सड़क, स्वच्छ भारत इत्यादि पूरी गति को प्राप्त करते हुये, भारत के आखिरी छोर पर खड़े आदमी को उसका पूरा लाभ मिले और उसके साथ भारत का भी जीवन बदल जाये।

Avinash Srivastava के अंग्रेजी के लेख पर आधारित पुष्कर अवस्थी जी के वाल से !
(कुछ संसोधन मेरे द्वारा किया गया)
#NSB

मोदी जी ने कब क्या कहा और विपक्ष ने जनता को क्या कह कर बरगलाया !


आज भी कांग्रेस के नेता वा अन्य विपक्ष के नेता अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म से पब्लिक को गुमराह करने का कार्य 4 सालो से लगातार करते चले आ रहे है, वो बार बार सवाल पूछते है 15 लाख पर, काले धन पर, मोदी ने आधार का विरोध किया था, मोदी ने जीएसटी का विरोध किया था, मोदी ने एफडीआई का विरोध किया था, ऐसा कहते अक्सर पाए जाते है...

आज मै आप सब को सच्चाई से अवगत करवाना चाहता हूं, कृपया नीचे दी गई लिंक पर सभी मुद्दों से जुड़ी वीडियो देखे और खुद डिसाइड करे की मोदी ने क्या कहा था और क्या किया है.... गुमराह मत होइए इन विपक्षी नेताओ के चक्कर में पड़ के सच्चाई आपके सामने है.... 🙏

👉 मोदी ने सबके बैंक अकाउंट में 15 लाख देने का वादा किया था..

सत्यता : कांकेर (छत्तीसगढ़) रैली 7 नवंबर 2013

🎥 https://www.youtube.com/watch?v=i1Lw53W_AkM

🙄 सच्चाई ये है मोदी ने कभी 15 लाख देने का वादा नहीं किया, कृपया वीडियो देखें...

👉 मोदी ने वादा किया था 100 दिन में विदेशों से कला धन वापस लाएंगे..

सत्यता : इंडिया न्यूज़ पर मोदी का इंटरव्यू 2 नवम्बर 2014

🎥 https://www.youtube.com/watch?v=2mqm2GZMdUU&t=40s

🙄 सच्चाई ये है कि मोदी ने 100 दिन शब्द का प्रयोग नहीं किया था, कृपया वीडियो देखे...

👉 मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था...

सत्यता : आगरा, उत्तर प्रदेश रैली 21 नवंबर 2013

🎥 https://www.youtube.com/watch?v=71xj3BZjdVw

🙄 सच्चाई ये है कि मोदी ने कांग्रेस के वादे पर सवाल किया था जो कांग्रेस ने 2009 के चुनाव में किया था, कृपया वीडियो देखे...

👉 मोदी ने आधार कार्ड का विरोध किया था..

सत्यता : बैंगलोर, कर्नाटक रैली 11 अप्रैल 2014

🎥 https://www.youtube.com/watch?v=a292P_x_Y5E

🙄 सच्चाई ये है कि मोदी ने आधार के गलत प्रकार से इस्तेमाल पर सवाल उठाए थे, कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाया था, कृपया वीडियो देखे...

👉 मोदी ने जीएसटी का विरोध किया था..

सत्यता : मोदी ने मनमोहन सिंह को जवाब देते हुए कहा था 11 मार्च 2011

🎥 https://www.youtube.com/watch?v=RLqVORhK46Y

🙄 सच्चाई ये है की मोदी ने कभी जीएसटी का विरोध नहीं किया था, मोदी ने मनमोहन सिंह से जीएसटी को लागू करने के लिए इंटीग्रेटेड आईटी फ्रेम वर्क डेवलप करने को कहा था, कृपया वीडियो देखे...

👉 मोदी ने एफडीआई का विरोध किया था...

सत्यता : नवसारी, सूरत गुजरात रैली 16 अगस्त 2013...

🎥 https://www.youtube.com/watch?v=dQA4tXRMU3M

🙄 सच्चाई ये है मोदी ने रिटेल क्षेत्र में एफडीआई का विरोध किया था, सामान्य क्षेत्र के लिए नहीं, कृपया वीडियो देखे...

एक सलाह : हमेशा पूरी और ओरिजिनल वीडियो देखें..
#NSB

मोदी ने हिन्दू के लिए क्या किया....?

कई मित्रो के सवाल   .....मोदी ने हिन्दू के लिए क्या किया....? 

30 दिसम्बर 2017 को एक आदमी केरल के कोच्ची हवाई अड्डे पर आता है बैंकाक से .. जैसे ही वो इमीग्रेशन पर अपना पासपोर्ट देता है तो कम्प्यूटर में चेक करने के बाद महिला इमीग्रेशन अफसर उससे उसका नाम बोलने को कहती है, वो आदमी बोलता है नाम पासपोर्ट पर लिखा है .. वो अफसर डाँट के बोलती है बहस नहीं नाम बोलो .. वो नाम बोलता है .. इमीग्रेशन अफसर तत्काल उसको अपने सीनियर के हवाले कर देती है .. पूरी रात वो आदमी हवाई अड्डे के उस कमरे में बैठा रहता है ..सुबह की पहली फ्लाइट से वापस उसको देश से निकाल दिया जाता है .. रात भर वो आदमी केरल से लेकर दिल्ली तक के हर बड़े कांटेक्ट को फ़ोन करता है लेकिन उसकी दाल नहीं गलती .. केंद्र सरकार से सीधे आदेश है और IB के लोग हवाई अड्डे पर जमे हैं ... कोई कुछ नहीं कर सकता .. 100 साल से ऊपर पुरानी पार्टी के लोग उसको देश में घुसाने के लिए हर जुगाड़ लगाते हैं ... लेकिन मोदी सरकार में कोई कुछ नहीं कर सकता .. मोदी जी और राजनाथ सिंह जी की सीधी निगाह है ... इस आदमी का नाम है Henri Thipagne और ये मदुरै स्थित NGO People's Watch नामक संस्था का फण्ड प्रोवाइडर हैं ... ये NGO धर्म परिवर्तन का काम करती है ... ये आदमी भारत में लगातार कई वर्षों से आता जाता रहा है .. इस पर IB की रिपोर्ट 2010 से ही थी लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया ... 2016 में ये मोदी सरकार के राडार पर आया और अब ये ब्लैक लिस्टेड है... भारत में प्रवेश नहीं कर सकता .. और उसकी NGO के पैसे अब यहाँ नहीं चलते ..
.
Greenpeace नाम सुना होगा .. वही जिसने भारत में Kim Davy को प्लांट किया था .. वही किम डेवी जिसने पुरुलिया में हथियारों का जखीरा गिराया था .. वही किम डेवी जो संसद पप्पू यादव की गाडी में बैठ कर भागा था .. जिसको HM की गाडी दिल्ली लेकर आई थी और उसको भारत से भगा दिया गया था सुरक्षित ... ये काण्ड नरसिम्हा राव के जमाने में हुआ था ... इसी greanpeace के CEO Ben Hargreaves को भारत विरोधी कार्य के लिए सितम्बर 2015 को भारत के हवाई अड्डे पर आते ही भगा दिया गया था .. इसी ग्रीनपीस की एक्टिविस्ट प्रिया पिल्लई को भारत छोड़ने पर बैन लगा दिया ... ये एक्टिविस्ट मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों का धर्म परवर्तन का काम कराती थी .. नाम प्रिया पिल्लई हैं लेकिन है ये ईसाई...

2015 में मोदी सरकार ने 1145 NGO का लाइसेंस ख़त्म किया .. IB के रिपोर्ट के अनुसार ये NGO भारत में धर्म परिवर्तन, पैसे देकर प्रदर्शन, बलवा कराना आदि का काम का ठेका लेती थीं .. इनके इस काम से भारत के GDP को कम से कम 2% का नुक्सान कराया .. और 20 लाख से ऊपर परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया ... IB लगातार 2008 से सरकार को ये रिपोर्ट दे रही थी लेकिन मनमोहन सिंह जी की सरकार कुंडली मारे बैठी थी ..
.
भारत में बलवा, दंगा, धर्म परिवर्तन, उद्योगों का विरोध कराने के लिए विदेशी धन से चलने वाले NGO के मकड़जाल ऐसा था कि प्रति 400 बलवाकर्मी लोगों पर एक NGO की टीम थी .. इन लोगो ने 2013 में भारत में लगभग 80000 करोड़ का फण्ड का निवेश किया .. इन पैसों से चर्च, मस्जिद का निर्माण, प्रायोजित RTI करने वालों का खर्च से लेकर प्रोपगंडा का बजट शामिल था ..
.
मोदी सरकार के समय 2015 - 16 में लगाम लगाने के कारण रकम घटकर लगभग 18000 करोड़ रह गया .. 2016 - 17 में और घटकर 6800 रह गया .. 2017 - 18 में ये 4000 करोड़ से नींचे जाने की उम्मीद है ..
.
ये सारा पैसा कहाँ लगता था ? ये पैसा उन लोगों को मिलता था जो हिन्दू आतंकवाद शब्द के जन्मदाता थे ... इन्ही लोगों की प्लानिंग और इशारे पर कर्नल पुरोहित, कर्नल पठानिया तथा अन्य सैनिकों को जेल भेजा गया ... मोदी सरकार में ये इज़्ज़त से बाहर हुए और इनका सैनिक सम्मान वापस मिला ..
.
इन पैसों से ये तमिलनाडु में ईसाईकरण करते थे .. मदुरई के मिनाक्षी मंदिर हो या कांचीपुरम, चेन्नई का विष्णु मंदिर हो या महाबलिपुरम .. ऐतिहासिक ताम्बरम हो या अड्यार ... हर जगह मंदिरों के सामने या बगल में चर्च और मस्जिदों का जाल बिछाया ... ये सब उस UPA सरकार के कार्यकाल में भयंकर रूप से हुआ ...
.
मोदी सरकार ने डायनासोर की दूकान पर ताला लगा दिया तो ये चमगादड़ बन के फड़फड़ा रहे हैं ... इनका नमक खाए हुए लोग प्रोपेगैंडा फैला रहे हैं...नकारात्मकता फैला रहे हैं और आम हिन्दू इसको समझे बिना उन्हीं की लाइन पर चलने लगता है .. ... समय है सजग रहिये और इन धोखेबाजों के जाल में मत फंसिए...
Copy
#NSB