बुधवार, 26 सितंबर 2012

!! भारत की जनगणना के आधार पर धार्मिक संख्या !!

भारत की 2011 की जनगरना के अनुसार भारत में ...
हिन्दुओं की आबादी = 80 .5 %
मुसलमानों की आबादी = 13 . 4 %
========================
कुल आबादी एक सौ इकीस करोड़ .

============================
यह आंकड़े सरकारी हैं......
लगभग 3 % त्रुटी की संभावना है .
यह आंकड़े जन्गारना विभाग की वेब साईट से लिए गए हैं.
==================================
http://censusindia.gov.in/Ad_Campaign/drop_in_articles/04-Distribution_by_Religion.pdfhttp://censusindia.gov.in/Ad_Campaign/drop_in_articles/04-Distribution_by_Religion.pdf

! बाबा रामदेव जी के खिलाफ साजिस !!

दोस्तों अभी अभी तथाकथित भांड ABP news चैनल पर एक खबर देखा ,, मजमुन ये था कि बाबा रामदेव के खाने पीने के सामानों के नमुने देहरादुन के लैब में फेल हो गए , ,,मतलब कि उसमें मिलावट है ,, इन हरामी कांग्रेसी कुत्तों को मैं इन सरकारी लैबों की कारस्तानी का एक उदाहरण देना चाहता हुं ,,,हमारे शहर फरीदाबाद में अपने एक मित्र की डाईंग की फैक्ट्री है , आपको पता होगा कि किसी भी प्लांट से निकलने वाले प्रदुषित पानी को जमीन में बिना फिल्टर किए नही जाना चाहिए , ऎसा कोर्ट का आदेश है ,,ाब उस फैक्ट्री मालिक ने प्रदुषण नियंत्रण महकमें के आला अधिकारी को चढावा ना चढाकर बढिया पैसा खर्च कर एक RO प्लान्ट लगा दिया ,,लेकिन उससे उस अधिकारी को क्या , उसको तो चढावा चाहिए ,,उसने बोला आप कुछ भी कर लो हमें अपना हिस्सा चाहिए ,, मना करने पर उसने बोला मै जांच करने आ रहा हुं , फैक्ट्री मालिक ने किसी मुसीबत से बचने के लिए नीचे वाले कर्मचारी को सेट कर लिया ,, उसने बोला मै देख लुंगा ,,जब सैम्पल लेने की बारी आई तो उस कर्मचारी ने RO प्लांट से निकले पानी की जगह बिसलरी की बोतल का पानी सैम्पल के रुप में सील कर दिया ,,,मानो या ना मानो सिर्फ अफसर को चढावा ना देने की वजह से सरकारी लैब ने उस पानी को भी 100% प्रदुषित बता दिया ,,,ाब आप खुद ही समझ सकते है जब एक अदना सा अफसर किसी भी जाम्च रिपोर्ट को बदल सकता है तो फिर ये तो कुत्ती कांग्रेस सरकार है ,,वो क्या क्या नही करवा सकती है ,,,लेकिन ये भी ध्यान रखे ये हरामखोर कांग्रेसीजन , सत्य कभी हारता नहीं , ठहर जरुर सकता है ,,अंत में तुम लोगों के सर से ताज़ उछाली जाएंगे , तुम हमारी ठोकरों पर होगे , तुम्हारा हश्र भी गद्दाफी की ही तरह होगा अगर इसी तरह अघोषित तानाशाही करते रहोगे........
     सभी सज्जनों से विनम्र अपील  By ---संतोष यादव जी ...
अपनी शक्ति को पहचानो जो शक्ति और ताकत आपके पास है वो यूँ की किसी को आसानी से सौपकर गुलामी की जंजीरों को अपने गले में मत डालो गौर से देख क्या था हमारा हिन्दुस्तान और क्या बना दिया इन सत्ताधारियों ने हमारे हिन्दुस्तान को क्या इन्ही सत्ताधारियों को लुटने के लिए इतने क्रांतिकारियों ने अपने प्राण गंवाए थे क्या हमारे देश के रक्षक इन सत्ताधारियों के लिए रक्षा करते हुए अपने प्राण दे देते हैं l इन सत्ताधारियों के हौंसले को बल कौन देता है आप देते हैं और इसके बदले में आपको क्या मिलता है पेपरों में पढने के लिए इनके द्वारा किये गए घोटाले और उन घोटालों का क्या होता मात्र एक लिस्ट बनती है जिसको आप उछालते तो हो लेकिन उसका गला घोंट दिया जाता है और कुछ दिनों के बाद सब भूल जाते हैं ऐसे ही चलता रहता है l आप किसलिए पैदा लेते हो उन सत्ताधारियों का रास्ता साफ करने लिए उन्हें अपना समर्थन देकर मजबूत बनाने के लिए l अपने भीड़ की शक्ति उन सत्ताधारियों को देते हो क्यों ? आपको आपस में ही लड़ा दिया जाता है आप आपस में कटते हो मरते हो और उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती है और फिर बदले में आपको क्या मिलता है शांतवना और कुछ रुपये और फिर कुछ दिनों के बाद भूल जाते हो और ऐसा ही चलता रहता है ...... और कब तक ऐसे ही चलता रहेगा क्योंकि अब हालत बद-से-बदतर होती जा रही है माँ भारती ने पुकार लगा दी है अब जाग सको तो जाल जाओ......