शुक्रवार, 30 जून 2023

भारत का सड़क नेटवर्क...

दिन रात बिलखते रहने वाले खांगरेसियों की जली हुई गेंद पर नमक छिड़कने के पवित्र उद्देश्य से एक जानकारी दे रहा हूँ ---
2013 - 14 में सड़क नेटवर्क 91287 किलोमीटर था , केवल नौ साल में बढ़ कर  145240 किलोमीटर हो गया है ।
2013-14में चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग  18371 किलोमीटर थे  अब यह 44657 किलोमीटर हो गए हैं ।
वैश्विक दृष्टि से देखें तो सड़क नेटवर्क के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ कर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है ।
तीन प्रमुख देशों में सड़क नेटवर्क 
1. अमेरिका -- 6830479 किलोमीटर 
2. भारत -- 6372613 किलोमीटर 
3. चीन -- 5198000 किलोमीटर