2011 की जनगणना और टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी में 18% मुस्लिम ऐसे हैं जिन्होंने इंटर की परीक्षा पास की है, यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार की लैपटाप योजना के अंतर्गत 40% मुस्लिमों को लैपटाप वितरित किये जा रहे है, जब सिर्फ 18% मुस्लिमों ने ही इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो 40% लोगों को लैपटाप कहां से बंट रहे है ??
सीधा सा जवाब है बाकी 22% लैपटाप के पैसे का घोटाला हो रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए ....!
मुझे लैपटाप के वितरण को लेकर कोई आपत्ति नहीं है बहुत ही सराहनीय कार्य किया है अखिलेश जी ने लेकिन लैपटाप की स्क्रीन और बैग पर मुलायम जी को जगह क्यों दी गई है ?? मुख्यमंत्री के चित्र की बात तो समझ में आती है लेकिन मुलायम का चित्र दिया जाना गलत है...! मुलायम सिंह जी न तो सरकार में शामिल हैं और न ही उन्हें सरकार में कोई संवैधानिक पद दिया गया है....! फिर उनकी तस्वीर क्यों दिखाई जा रही है..? यह सरासर गलत है.. .सपा सरकारी धन का उपयोग निजी फायदे के लिए कर रही है..ये भी घोटाला की श्रेणी में ही आता है .!
लैपटाप आपूर्ति का ठेका लेने वाली एचपी कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वितरित होने वाले लैपटापों में इस तरह का साफ्टवेयर लगाया गया है कि इसमें इन्टरनेट जुड़ते ही समाजवादी सरकार व पार्टी की उपलब्धियों का स्क्रोल चलने लगेगा...! उन्होंने बताया कि स्क्रीन पर मुलायम सिंह जी यादव और अखिलेश जी यादव के चित्र दिखाई देने के साथ ही "पूरे होते वादे" लिखकर आ जाएगा....! इसमें इस तरह के साफ्टवेयर लगाए गए हैं जिससे सपा के चित्र और "लोगो" नहीं हटेगा...! ये सब क्या है ? ये भी तो एक घोटाला है .....!
सीधा सा जवाब है बाकी 22% लैपटाप के पैसे का घोटाला हो रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए ....!
मुझे लैपटाप के वितरण को लेकर कोई आपत्ति नहीं है बहुत ही सराहनीय कार्य किया है अखिलेश जी ने लेकिन लैपटाप की स्क्रीन और बैग पर मुलायम जी को जगह क्यों दी गई है ?? मुख्यमंत्री के चित्र की बात तो समझ में आती है लेकिन मुलायम का चित्र दिया जाना गलत है...! मुलायम सिंह जी न तो सरकार में शामिल हैं और न ही उन्हें सरकार में कोई संवैधानिक पद दिया गया है....! फिर उनकी तस्वीर क्यों दिखाई जा रही है..? यह सरासर गलत है.. .सपा सरकारी धन का उपयोग निजी फायदे के लिए कर रही है..ये भी घोटाला की श्रेणी में ही आता है .!
लैपटाप आपूर्ति का ठेका लेने वाली एचपी कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वितरित होने वाले लैपटापों में इस तरह का साफ्टवेयर लगाया गया है कि इसमें इन्टरनेट जुड़ते ही समाजवादी सरकार व पार्टी की उपलब्धियों का स्क्रोल चलने लगेगा...! उन्होंने बताया कि स्क्रीन पर मुलायम सिंह जी यादव और अखिलेश जी यादव के चित्र दिखाई देने के साथ ही "पूरे होते वादे" लिखकर आ जाएगा....! इसमें इस तरह के साफ्टवेयर लगाए गए हैं जिससे सपा के चित्र और "लोगो" नहीं हटेगा...! ये सब क्या है ? ये भी तो एक घोटाला है .....!