शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

शिक्षक दिवस की सभी मित्रजनो को हार्दिक शुभकामनाएं।




गुरु, शिक्षक, आचार्य, अध्यापक या टीचर ये सभी शब्द एक ऐसे व्यक्ति को व्याख्यातित करते हैं, जो हमें ज्ञान प्रदान कर एक काबिल इंसान बनाते हैं । इन्हीं शिक्षको को धन्यवाद देने के लिए एक दिन है, जो आज 5 सितंबर को ‘'शिक्षक दिवस'’ के रूप में जाना जाता है ।
दरअसल, शिक्षक दिवस भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति 1952-1962 तथा द्वितीय राष्ट्रपति 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। क्योकि देश के उच्च पद पर रहते हुए भी भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति को अंगीकार किए दार्शनिक स्वभाव के आस्थावान हिन्दू विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 40 वर्ष तक शिक्षण कार्य किया, इसीलिए 5 सितम्बर को उनके जन्मदिवस पर भारत देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है । जबकि अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है। रोचक बात यह है कि शिक्षक दिवस दुनिया भर में एक ही दिन नहीं मनाया जाता। अलग-अलग देशों में गुरुओं के सम्मान के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित हैं। विश्वभर में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर नजर डालें तो कुछ देशों में इस दिन अवकाश रहता है, तो कहीं-कहीं यह अन्य दिनों की तरह ही एक कामकाजी दिन रहता है । यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को ''अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस'' घोषित किया था, जहां वर्ष 1994 से इसे मनाया जा रहा है। चीन में 1931 में नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस की शुरुआत की गई थी। चीन सरकार ने 1932 में इसे स्वीकृति दी। बाद में 1939 में महान विचारक ''कन्फ्यूशियस'' के जन्मदिवस, 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया, लेकिन फिर 1951 में इस घोषणा को वापस ले लिया गया। इसके बाद वर्ष 1985 में 10 सितम्बर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया। अब चीन के ज्यादातर लोग फिर से चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्मदिवस ही शिक्षक दिवस हो। वहीं रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा, लेकिन वर्ष 1994 से विश्व शिक्षक दिवस पांच अक्टूबर को ही मनाया जाने लगा है। अमेरिका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित किया गया है और वहां सप्ताहभर इसके आयोजन होते हैं। थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यहां 21 नवंबर, 1956 को एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई थी। यहां पहला शिक्षक दिवस 1957 में मनाया गया था। ईरान में वहां के प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में दो मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मोतेहारी की दो मई, 1980 को हत्या कर दी गई थी। तुर्की में 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहां के पहले राष्ट्रपति कमाल अतातुर्क ने यह घोषणा की थी। मलेशिया में इसे 16 मई को मनाया जाता है, वहां इस खास दिन को ‘हरि गुरु’ कहते हैं। इसी तरह संयुक्त राज्य अमेरिका में 6 मई, वियतनाम में 20 नवंबर, फिलीपींस में 5 अक्टूबर, चिली में 16 अक्टूबर, इंडोनेशिया में 25 नवंबर, ईरान में 2 मई, हंगरी में जून के पहले शनिवार को, मेक्सिको में 15 मई, थाइलैंड में 16 जनवरी एवं दुनिया के अधिकांश देशों में 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है ।
 
शिक्षक दिवस की सभी मित्रजनो को हार्दिक शुभकामनाएं।
जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी के ढेर को घङे आदि के निश्चित आकार का निर्माण करता है, ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक भी विद्यार्थी के चरित्र और भविष्य का निर्माण करता है।।
शिक्षक जो कुछ देता नही पर उससे जीवन का हर पहलू प्रभावित होता है, वह कुछ नही देता पर हर पल सृष्टि उनसे कुछ पाती रहती है।।
_/\_नमन सभी अध्यापकजनो को..