इस ब्लॉग में मेरा उद्देश्य है की हम एक आम नागरिक की समश्या.सभी के सामने रखे ओ चाहे चारित्रिक हो या देश से संबधित हो !आज हम कई धर्मो में कई जातियों में बटे है और इंसानियत कराह रही है, क्या हम धर्र्म और जाति से ऊपर उठकर सोच सकते इस देश के लिए इस भारतीय समाज के लिए ? सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वें भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद दुःख भाग्भवेत।। !! दुर्भावना रहित सत्य का प्रचार :लेख के तथ्य संदर्भित पुस्तकों और कई वेब साइटों पर आधारित हैं!! Contact No..7089898907
बुधवार, 3 अप्रैल 2013
!! भारत की प्राचीन विमानन वैमानिक कला !!
!! लैपटॉप नहीं, सोलर पैनल बाटना था !!
उत्तर प्रदेश में अखिलेश जी को लैपटॉप नहीं, सोलर पैनल बाटना चाहिए था और उसी 15लाख लैपटापो के पैसे में 5 करोड़ लोगो को अनिवार्य प्रकाश मिल जाता...!
उत्तर प्रदेश में 21 करोड़ लोग हैं और करीब 2.5 करोड़ परिवार हैं जिसमे से
80% यानि 2 करोड़ परिवार गाव में रहते हैं जहा पर बिजली कब आयेगी और कब तक
नहीं आयेगी किसी को पता नहीं है. मुलायम के बेटे की सरकार ने यदि लैपटॉप की
जगह “सोलर पैनल” बाटा होता तो क्या होता ????
१-अखिलेश का बाटा हुआ
लैपटॉप 19000/- रुपये का है जिसमे 40 वाट के 3 सोलर पैनल आ जाते यानी 15
लाख लैपटापों की कीमत में 45 लाख सोलर पैनल लग सकते हैं जिससे की 200 लाख
में से 45 लाख परिवारों के पास अनिवार्य बिजली की सुविधा हो जाती यानि करीब
एक चौथाई ग्रामीण घरो को 40 साल के लिए बिजली मिलना सुनिश्चित हो जाता.
चीन के बाज़ार के हिसाब से 40 वाट का पैनल 40 x 29/- = 1160/- रुपये में आ
जाना चाहिए बाकि का खर्चा तार/बैटरी/लाईट/चार्जर आदि का. मजेदार बात यह है
की भारत की सरकारे सोलर पैनल 200 रुपये प्रति वाट बेचती है जिससे की गरीब
आदमी के घर में बिजली आ ही न सके...!
२-बच्चे लैपटॉप लेकर घूम रहे हैं की
इसे चार्ज कहा करे जिस गाव में मोबाइल इस लिए बंद हो जाते हैं की बिजली का
पता नहीं है उस गाव के लोगो को सरकार सोलर पैनल देती तो ज्यादा बढ़िया होता
क्योकि इससे पुरे परिवार को फायदा होता यानि इस छोटी से योजना से भी 5 करोड़
लोगो के जीवन में प्रकाश आता...!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)