गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

!! सभी धर्म एक है ?

All religions are same!!!
We have 26 alphabets in English,
as given below?

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R
... 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18
S T U V W X Y Z
19 20 21 22 23 24 25 26
 
      With each alphabet getting a number, in chronological order, as above, study the following, and bring down the total to a single digit and see the result yourself.
 
Hindu
S h r e e K r i s h n a
19+8+18+5+5+11+18+9+19+8+14+1=135=9
 
M u s l i m
M o h a m m e d
13+15+8+1+13+13+5+4=72=9
 
Jain
M a h a v i r
13+1+8+1+22+9+18=72=9
 
Sikh
G u r u N a n a k
7+21+18+21+14+1+14+1+11=108=9
 
Parsi
Z a r a t h u s t r a
26+1+18+1+20+8+21+19+20+18+1=153=9
 
Buddhist
G a u t a m
7+1+21+20+1+13=63=9
Christian
 
Esa Messiah
5+19+1+13+5+19+19+9+1+8=99=18=9
Each one ends with number 9
THAT IS NATURE’S CREATION.
That all religions are same!!!

!! समाजवाद = परिवारवाद = यादव वाद ?

शिवपाल यादव के बेटे को लालबत्ती देने की तैयारी
जागरण – २ घंटे २४ मिनट पहले

जागरण ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की सपा सरकार मुलायम सिंह के भतीजे व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य को भी लालबत्ती देने की तैयारी मे है। दरअसल, यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पीसीएफ) के सभापति का 12 फरवरी को चुनाव होना है।

... बुधवार को निदेशक मंडल के 11 सदस्य निर्विरोध चुने गए, जिमें कई सियासी दिग्गजों के पुत्र शामिल हैं। खास नाम शिवपाल के पुत्र आदित्य का है, जिनके सभापति बनने की बड़ी संभावना है। अमूमन सरकार चहेतों के सभापति बनते ही राज्यमंत्री का दर्जा दे देती है। खासबात यह है कि मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को ही कांग्रेस को एक परिवार की पार्टी करार दिया है। सूत्रों के अनुसार, पीसीएफ के 11 निर्विरोध निर्वाचित लोगों में आदित्य यादव के अलावा पूर्व मंत्री बनवारी यादव के पुत्र आशीष यादव, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के पुत्र सुधीर यादव, पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव के पुत्र यशपाल यादव व सांसद धर्मेन्द्र यादव के रिश्तेदार संजय यादव, पूर्व विधायक जगदीश सिंह, महिला सीट पर विमला यादव, मुरादाबाद के अजय मलिक, मेरठ के जितेंद्र यादव, गाजीपुर के विजयशंकर राय चुने गए हैं।

मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा, कांग्रेस में सिर्फ गांधी परिवार की चलती है। उसकी बैठकों में किसी नेता की बोलने की हिम्मत तक नहीं पड़ती। राहुल पीएम बनेंगे या नहीं या भविष्य के गर्भ में है।

!! योग की शक्ति का छोटा सा उदाहरण !!

!! यह फोटो १०० % सत्य है !!
हिंदुत्व और योग की शक्ति ........
यह फोटो है वेंकट पनिन्द्र की जो की एक M.tech इंजिनियर होने के साथ साथ एक योगी भी है , इन्होने भागवत गीता से प्रभावित होकर यह योग कर के दिखाया ,इनको 6 महीने लगे इस विद्या को सीखने में , आज यही हिन्दू धर्म का योग है जिसे आज अमेरिका ओर बाकि यूरोप के देश बड़ी गंभीरता से अपना रहे हैं , आज अमेरिका के घर घर में योग का अनुसरण और पालन हो रहा है !! फोटो नकली लगे तो निचे दिए लिंक पर ध्यान दे देना !!  जय भारत माता !!
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-andhrapradesh/engineerturnedyogi-performs-rare-feat/article4381131.ece

नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिमों के लिए क्या किया .?



1) गुजरात में मुस्लिमों का साक्षरता प्रतिशत 73%, जबकि बाकी देश में 59%।

2) ग्रामीण गुजरात में मुस्लिम लड़कियों की साक्षरता दर 57%, बाकी देश में 43%।
...
3) गुजरात में प्राथमिक शाला पास किये हुए मुस्लिम 74%, जबकि देश में 60%।

4) गुजरात में हायर सेकण्डरी पास किये मुस्लिमों का प्रतिशत 45%, देश में 40%।

शिक्षा सम्बन्धी सारे के सारे आँकड़े मुस्लिम हितों की कथित पैरवी करने वाले, मुस्लिम हितैषी(?) पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और बिहार से कोसों आगे हैं।

1) गुजरात के जिन गाँवों में मुस्लिम आबादी 2000 से अधिक है वहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की उपलब्धता है 89%, जबकि बाकी देश में 70%।

2) जिन गाँवों में मुस्लिम आबादी 1000 से 2000 के बीच है वहाँ स्वास्थ्य केन्द्र का प्रतिशत 66% है, जबकि देश का औसत है 43%।

3) जिन गाँवों में मुस्लिम आबादी 1000 से कम है वहाँ 53%, राष्ट्रीय औसत है सिर्फ़ 20%।

शायद राहुल गाँधी आपको बतायेंगे, कि उनके पुरखों ने बीते 60 साल में, भारत के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिये कितने महान कार्य किये हैं।

1) गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिमों की प्रति व्यक्ति आय 668 रुपये हैं, पश्चिम बंगाल में 501, आंध्रप्रदेश में 610, उत्तरप्रदेश में 509, मध्यप्रदेश में 475 और मीडिया के दुलारे जोकर यानी लालू द्वारा बर्बाद किये गये बिहार में 400 रुपये से भी कम।

2) गुजरात के शहरों में भी मुस्लिमों की बढ़ती आर्थिक सम्पन्नता इसी से प्रदर्शित होती है कि गुजराती मुस्लिमों के बैंक अकाउंट में औसत 32,932 रुपये की राशि है, जबकि यही औसत पश्चिम बंगाल में 13824/- तथा आसाम में 26,319/- है।
See More