तुषार बनर्जी बीबीसी संवाददाता,
-
बीते सौ दिनों में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
की हैं जिनका सेहरा उनके सिर बंधा है।
-
बीते सौ दिनों में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
की हैं जिनका सेहरा उनके सिर बंधा है।
1. पाक छोड़ पड़ोसी देशों से रिश्तों में ताज़गी आई (हुआ)
विदेश नीति में सार्क देशों को तरजीह के संकेत देते हुए मोदी ने
अपनी पहली विदेश यात्रा भूटान में की. पाकिस्तान के साथ
तमाम शुरुवाती मीठी बातों के बाद रिश्ते ठिठके हुए हैं.
2. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स (होगा)
बीते सौ दिनों में मोदी ने कम से कम दस बड़े इंफ्रास्ट्रकचर प्रोजेक्ट्स
को हरी झंडी दिखाई और कई नए प्रोजेक्ट्स सुरु किए.
इनमें नागपुर को मेट्रो रेल से जोड़ने के अलावा कई बड़े हाई-वे, पावर
ग्रिड और सैटेलाइट योजनाएं शामिल हैं.
3. डिजिटल इंडिया (हो रहा है)
पूरे भारत को इंटरनेट से जोड़ने और सरकारी सुविधाओं को इंटरनेट पर
उपलब्ध कराने की योजना पुरानी है, लेकिन मोदी ने इसे नए सिरे से
उठाया है.
उनकी सरकार ने पहले ही बजट में 20,000 गांवों तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट
पहुंचाने की योजना को प्राथमिकता दी.
4. इंटरनेट पर सरकार (हो रहा है)
सरकार ने नागरिकों के लिए इंटरनेट पर माईगव डॉट निक डॉट इन
(mygov.nic.in) नाम का एक फ़ोरम खोला है.
इस फ़ोरम के माध्यम से विभिन्नों सरकारी कामों से संबंधित
प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री तक सीधे पहुंचाई जा सकती है.
5. छोटे और मझौले उद्योगों को बढ़ावा ( होगा)
आम बजट में नए उद्यम खोलने के लिए 10,000 करोड़ रुपए की मदद
धनराशि भी प्रस्तावित है.
छोटे और मझौले उद्योगों की राहों में टैक्स और
क़ानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए समिति बनाई गई है जो अपने
सुझाव अगले कुछ महीने में देगी.
साथ ही स्किल इंडिया कार्यक्रम की घोषणा की गई है.
6. आम लोगों खाता (हुआ)
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत मोदी सरकार आम लोगों तक
बैंकिंग सुविधा पहुंचाने की पहल कर रही है.
योजना के अंतर्गत इच्छुक लोगों का ज़ीरो-बैलेंस बैंक अकाउंट
खोला जा रहा है, साथ ही एक लाख रुपए का मुफ़्त
बीमा भी कराया जा रहा है.
7. नए आईआईटी और आईआईएम (होगा)
सरकार ने पहले ही बजट में पांच नए भारतीय प्रबंध संस्थान और
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खोलने के लिए 500 करोड़ रुपए के
निवेश की घोषणा की है.
8. फ़ैसलों में फ़ुर्ती (हुआ)
यूपीए के दूसरे कार्यकाल में एक शिकायत जो लगभग
सभी मंत्रालयों से थी, वो है फ़ैसले लेने में देरी की. ‘गठबंधन धर्म’ से
मुक्त भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक फ़ैसले लेने में चुस्ती दिखाई
है.
9. बुलेट ट्रेन (आएगी)
भारत की ‘हॉट सीट’ पर बैठने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने मुंबई से
अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की.
10. बिजली उत्पादन (होगा)
मोदी सरकार ने पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के अलावा गैर-पारंपरिक
स्रोतों के विकास की तरफ भी क़दम उठाए हैं.
जुलाई महीने तक केंद्र सरकार ने आठ सोलर ऊर्जा केंद्र बनाने
की घोषणा की है जो अगले साल तक तैयार हो जाएगी और इससे
28000 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा.
----------------------------------------------------विदेश नीति में सार्क देशों को तरजीह के संकेत देते हुए मोदी ने
अपनी पहली विदेश यात्रा भूटान में की. पाकिस्तान के साथ
तमाम शुरुवाती मीठी बातों के बाद रिश्ते ठिठके हुए हैं.
2. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स (होगा)
बीते सौ दिनों में मोदी ने कम से कम दस बड़े इंफ्रास्ट्रकचर प्रोजेक्ट्स
को हरी झंडी दिखाई और कई नए प्रोजेक्ट्स सुरु किए.
इनमें नागपुर को मेट्रो रेल से जोड़ने के अलावा कई बड़े हाई-वे, पावर
ग्रिड और सैटेलाइट योजनाएं शामिल हैं.
3. डिजिटल इंडिया (हो रहा है)
पूरे भारत को इंटरनेट से जोड़ने और सरकारी सुविधाओं को इंटरनेट पर
उपलब्ध कराने की योजना पुरानी है, लेकिन मोदी ने इसे नए सिरे से
उठाया है.
उनकी सरकार ने पहले ही बजट में 20,000 गांवों तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट
पहुंचाने की योजना को प्राथमिकता दी.
4. इंटरनेट पर सरकार (हो रहा है)
सरकार ने नागरिकों के लिए इंटरनेट पर माईगव डॉट निक डॉट इन
(mygov.nic.in) नाम का एक फ़ोरम खोला है.
इस फ़ोरम के माध्यम से विभिन्नों सरकारी कामों से संबंधित
प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री तक सीधे पहुंचाई जा सकती है.
5. छोटे और मझौले उद्योगों को बढ़ावा ( होगा)
आम बजट में नए उद्यम खोलने के लिए 10,000 करोड़ रुपए की मदद
धनराशि भी प्रस्तावित है.
छोटे और मझौले उद्योगों की राहों में टैक्स और
क़ानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए समिति बनाई गई है जो अपने
सुझाव अगले कुछ महीने में देगी.
साथ ही स्किल इंडिया कार्यक्रम की घोषणा की गई है.
6. आम लोगों खाता (हुआ)
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत मोदी सरकार आम लोगों तक
बैंकिंग सुविधा पहुंचाने की पहल कर रही है.
योजना के अंतर्गत इच्छुक लोगों का ज़ीरो-बैलेंस बैंक अकाउंट
खोला जा रहा है, साथ ही एक लाख रुपए का मुफ़्त
बीमा भी कराया जा रहा है.
7. नए आईआईटी और आईआईएम (होगा)
सरकार ने पहले ही बजट में पांच नए भारतीय प्रबंध संस्थान और
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खोलने के लिए 500 करोड़ रुपए के
निवेश की घोषणा की है.
8. फ़ैसलों में फ़ुर्ती (हुआ)
यूपीए के दूसरे कार्यकाल में एक शिकायत जो लगभग
सभी मंत्रालयों से थी, वो है फ़ैसले लेने में देरी की. ‘गठबंधन धर्म’ से
मुक्त भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक फ़ैसले लेने में चुस्ती दिखाई
है.
9. बुलेट ट्रेन (आएगी)
भारत की ‘हॉट सीट’ पर बैठने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने मुंबई से
अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की.
10. बिजली उत्पादन (होगा)
मोदी सरकार ने पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के अलावा गैर-पारंपरिक
स्रोतों के विकास की तरफ भी क़दम उठाए हैं.
जुलाई महीने तक केंद्र सरकार ने आठ सोलर ऊर्जा केंद्र बनाने
की घोषणा की है जो अगले साल तक तैयार हो जाएगी और इससे
28000 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा.
मोदी सरकार के 100 दिन
1. खूंखार आतंकियों की गिरफ्त इराक़ से 3500 से अधिक भारतीयों का सुरक्षित ससम्मान भारत वापसी !
2. पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीयों की वापसी !
3. श्रीलंका की जेलों में बंद भारतीयों की वापसी !
4. प्रत्येक करदाताओ को प्रतिवर्ष 6 हजार से 25 हजार रूपये तक प्रत्यक्ष बचत !
5. निवेश सीमा में छूट 1 लाख से बढ़ा कर 1.5 लाख तक !
6. वैट टैक्स 30% से 70 % तक कम कर व्यापारी , उद्यमी और उपभोक्ता को प्रत्यक्ष फायदा !
7. 15 साल में पहली बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया की बच्चों जैसी शिकायत करने लगा भारतीय उच्चायुक्त से माह जुलाई 2014 में भारतीय जवानो द्वारा पाकिस्तान में 54 बार भारी गोला बारी की थी जिसमे पाकिस्तान के सैनिक मारे गए !
8. मोदी सरकार ने शपथ विधि समारोह में सार्क देशो को आमंत्रित कर " पहले मुलाकात , फिर बात और जरुरत पड़ी तो फिर लात " जैसे महाभारत के मूल को चरितार्थ कर विदेश नीति स्पष्ट की !
9. सफलतम भूटान यात्रा , नेपाल यात्रा से विश्व के सबसे बड़े व्यापारिक बाजार चीन ने भारत का लोहा माना !
10. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सफलतम बांग्लादेश, सिंगापूर यात्रा से व्यवसायक वीसा प्रणाली में तबदीली की गई !
11. ब्रिक्स सम्मलेन में भारत की कूटनीतिक भागीदारी ने अमेरिका को लोहा मनवा दिया !
12. ब्रिक्स देशो के अंतर्राष्ट्रीय बैंक की अध्यक्षता भारत करेगा !
13. हथियार और सैन्य साधन अभी तक भारत आयात करता आया है मोदी सरकार में ये अब भारत में ही उत्पादित होंगे !
14. राजनेताओ में परिवार वाद की समाप्ति जोरदार पहल !
15. नमामि गंगा प्रोजेक्ट जो आजाद भारत में पहली बार गंगा सफाई , शुद्धि , नहरो , सिंचाई और बांधो के लिए कारगर
16. सरदार सरोवर बाँध की ऊंचाई के लिए मंजूरी जो वर्षो से अटकी पड़ी थी कांग्रेस शासन में !
17. चीनी बॉर्डर पर स्थाई बंकर बनाने को मिली मंजूरी जो सालो से अटकी पड़ी थी कांग्रेस शासन में
18. बलात्कार जैसे वीभत्स मामले में अपराधी की कानूनन उम्र 16. साल कर दी गई
19. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर से नेताओ का दबाव हटाया गया , अपराध के खलाफ सख्त और बेहतर निर्णय लेने की आजादी !
20. सचिवालयों को भी अच्छे आइडियाज़ लागू करने की स्वतन्त्रता !
21. बिना काम के जटिल और अड़चन वाले कानूनो को ख़त्म किया गया !
22. भारतीय संविधान की शरण में इस्लामिक फतवो से आने वाली परेशानी और अपराधो से मुक्ति अब किसी मुस्लिम को फतवो की आड़ में परेशान नह होना पडेगा !
23. न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के कुशल प्रबन्ध के लिए आयोग का गठन
24. काश्मीरी पंडितो की सुरक्षा और पुनर्विस्थापन के लिए विशेष आयोग का गठन
25. सुप्रीम कोर्ट जजों की के लिए अब राज्य सभा , विपक्ष का नेता या बड़ी पार्टी की दखल से नियुक्ति का बिल पास
26. तमाकू उत्पाद पर 50 % वैट और जीवन रक्षा दवाई वैट मुक्त !
27. किसान हितो की रक्षा के लिए WTO संधि में हस्ताक्षर से मना किया अब अपनी शर्तो ( भारतीय किसान हित ) पर नए सिरे से संधि वार्ता !
28. जेनेटिक मोडिफाइड फ़ूड से होने वाले कैंसर के खतरे को गंभीरता से लेते हुए पहली बार किसान चलित प्रयोग शाला , कृषि भूमि के हेल्थ कार्ड अनुसार रसायन उपयोग होगा
29. जमाखोरों और काले धन के लिए आयकर और लोकायुक्त छापामारी से भारत के इतिहास में सबसे बड़ी कामयाबी २ माह में लगभग 30 हजार करोड़ के छापे !
30. बिजली उत्पादन के लिए हाइड्रो पॉवेर स्टेशन का लेह लद्दाख में काम शुरू !
31. नेपाल को बिजली उत्पादन के उपकरण देकर उत्तर भारत की बिजली आपूर्ति अब नेपाल से होगी !
32. नेपाल सीमा अब बेरिगटेस से नहीं ब्रिज से पहचानी जाएगी
33. प्रधानमंत्री कार्यालय , मंत्रालय , सचिवालय में आग लगाने वाले षडयंत्रो से मुक्ति अब पेपर वर्क ख़त्म ऑनलाइन कम्पूटेर्री कृत कार्यो की शुरुआत !
34. प्रधानमंत्री कार्यालय , मंत्रालय , सचिवालय में अब पहले से अधिक (6 दिन ) काम
35. पहली बार विदेश में जमा कालेधन को लेकर ठोस कार्यवाही स्विट्ज़रलैंड को भी अपने बैंकिग नियमो को बदलना पड़ा !
36. काश्मीर हित की रक्षा के लिए काश्मीर सरकार का लोन माफ़ !
37. देश में पहली बार सांसदों को काम दिया गया संसद आदर्श ग्राम योजना से 38. थोक भाव में डीज़ल के दाम कम जो रेलवे को प्रत्यक्ष फायदा रिटेल में पेट्रोल की कीमत कम
39. कांग्रेस राज में मंहगाई दर 12% की दर ने खून के आंसू रुलाये और "मई 2014" तक भी मंहगाई 8.50 % रही वही मंहगाई दर आज 7.50% है जो जनवरी" 2012 " के बराबर है
40.रेलवे : बुलेट ट्रैन बजट
41. रेलवे आरक्षण अब मोबाइल और पोस्ट ऑफिस से भी इर्कटक जैसी रेलवे वेबसाइट की संख्या बढ़ाई !
42. कटरा तक रेलवे शक्ति एक्सप्रेस अटल सरकार का प्रोजेक्ट सम्पूर्ण !
43. रेलवे में उत्तम भोजन व्यवस्था , प्लेट फॉर्म पर RO सिस्टम से शुद्ध पेय जल !
44. प्लेट फॉर्म अब एयरपोर्ट तर्ज पर WI-FI सुविधा के साथ !
45. रेलवे की नई पहल : पेंट्रीकार में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा ..पैंट्रीकार में बनने वाले खाने की गुणवत्ता अच्छी है या नहीं।मांसाहारी व शाकाहारी खाना कहीं एक ही बर्तन में तो नहीं बन रहा है।यह तमाम चीजें अब अधिकारी अपने चेंबर और मोबाइल पर बैठे-बैठे देख सकेंगे।
46. कांग्रेस शासन के अंत में पुरे भारत में बिजली उत्पादन के लिए मात्र 2 माह का ही प्रबंध था ! इच्छा शक्ति के आगे दुविधा हार गई और बिजली उत्पादन के तमाम विकल्पों को पुनर्जीवित कर अद्भुत प्रबंधन की विश्वसनीय मिसाल पेश की ह !
47 कैलाश मानसरोवर यात्रा में श्रद्धालुओं को सब्सिडी के साथ यात्रा आयोजको पर लगने वाले सर्विस टैक्स को भी हटा दिया गया !
48. अब हज यात्रियो को को मिलेगा विशेष एटीएम कार्ड !
49. भूमि अधिग्रहण बिल में सुधार . इस एक्ट के तहत उद्योगपतियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता था.
50 महंगाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने जरूरी खाद्य उत्पादों के लिए राष्ट्रीय खाद्य ग्रिड बनाया , ताकि महंगाई को लेकर अनियंत्रित अटकलों को बढ़ने से रोका जा सके !
51. मोदी सरकार ने पर्यावरण मंजूरी के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की है, ताकि इधर उधर की लड़ाई खत्म की जा सके. यूपीए सरकार के दौरान पर्यावरण मंजूरी को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं.
52. भारत की आर्थिक विकास दर 5.7 पहुँच गई है। पहली तिमाही में अमेरिका को पछाड़ा , राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट ने 5 % की उम्मीद लगाईं थी !
53. अब पेंशन कम से कम 1000 रूपये 28 लाख पेंशन धारियों को दुगना लाभ
54. कर्मचारियों की दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर दुगना किया गया 1.56 लाख से 3 लाख तक बीमा राशि मिलेगी !
55. 50 लाख कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद बढ़ी हुई पेंशन मिले इसके लिए 8.33 प्रतिशत की वृद्धि की गई !
1. खूंखार आतंकियों की गिरफ्त इराक़ से 3500 से अधिक भारतीयों का सुरक्षित ससम्मान भारत वापसी !
2. पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीयों की वापसी !
3. श्रीलंका की जेलों में बंद भारतीयों की वापसी !
4. प्रत्येक करदाताओ को प्रतिवर्ष 6 हजार से 25 हजार रूपये तक प्रत्यक्ष बचत !
5. निवेश सीमा में छूट 1 लाख से बढ़ा कर 1.5 लाख तक !
6. वैट टैक्स 30% से 70 % तक कम कर व्यापारी , उद्यमी और उपभोक्ता को प्रत्यक्ष फायदा !
7. 15 साल में पहली बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया की बच्चों जैसी शिकायत करने लगा भारतीय उच्चायुक्त से माह जुलाई 2014 में भारतीय जवानो द्वारा पाकिस्तान में 54 बार भारी गोला बारी की थी जिसमे पाकिस्तान के सैनिक मारे गए !
8. मोदी सरकार ने शपथ विधि समारोह में सार्क देशो को आमंत्रित कर " पहले मुलाकात , फिर बात और जरुरत पड़ी तो फिर लात " जैसे महाभारत के मूल को चरितार्थ कर विदेश नीति स्पष्ट की !
9. सफलतम भूटान यात्रा , नेपाल यात्रा से विश्व के सबसे बड़े व्यापारिक बाजार चीन ने भारत का लोहा माना !
10. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सफलतम बांग्लादेश, सिंगापूर यात्रा से व्यवसायक वीसा प्रणाली में तबदीली की गई !
11. ब्रिक्स सम्मलेन में भारत की कूटनीतिक भागीदारी ने अमेरिका को लोहा मनवा दिया !
12. ब्रिक्स देशो के अंतर्राष्ट्रीय बैंक की अध्यक्षता भारत करेगा !
13. हथियार और सैन्य साधन अभी तक भारत आयात करता आया है मोदी सरकार में ये अब भारत में ही उत्पादित होंगे !
14. राजनेताओ में परिवार वाद की समाप्ति जोरदार पहल !
15. नमामि गंगा प्रोजेक्ट जो आजाद भारत में पहली बार गंगा सफाई , शुद्धि , नहरो , सिंचाई और बांधो के लिए कारगर
16. सरदार सरोवर बाँध की ऊंचाई के लिए मंजूरी जो वर्षो से अटकी पड़ी थी कांग्रेस शासन में !
17. चीनी बॉर्डर पर स्थाई बंकर बनाने को मिली मंजूरी जो सालो से अटकी पड़ी थी कांग्रेस शासन में
18. बलात्कार जैसे वीभत्स मामले में अपराधी की कानूनन उम्र 16. साल कर दी गई
19. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर से नेताओ का दबाव हटाया गया , अपराध के खलाफ सख्त और बेहतर निर्णय लेने की आजादी !
20. सचिवालयों को भी अच्छे आइडियाज़ लागू करने की स्वतन्त्रता !
21. बिना काम के जटिल और अड़चन वाले कानूनो को ख़त्म किया गया !
22. भारतीय संविधान की शरण में इस्लामिक फतवो से आने वाली परेशानी और अपराधो से मुक्ति अब किसी मुस्लिम को फतवो की आड़ में परेशान नह होना पडेगा !
23. न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के कुशल प्रबन्ध के लिए आयोग का गठन
24. काश्मीरी पंडितो की सुरक्षा और पुनर्विस्थापन के लिए विशेष आयोग का गठन
25. सुप्रीम कोर्ट जजों की के लिए अब राज्य सभा , विपक्ष का नेता या बड़ी पार्टी की दखल से नियुक्ति का बिल पास
26. तमाकू उत्पाद पर 50 % वैट और जीवन रक्षा दवाई वैट मुक्त !
27. किसान हितो की रक्षा के लिए WTO संधि में हस्ताक्षर से मना किया अब अपनी शर्तो ( भारतीय किसान हित ) पर नए सिरे से संधि वार्ता !
28. जेनेटिक मोडिफाइड फ़ूड से होने वाले कैंसर के खतरे को गंभीरता से लेते हुए पहली बार किसान चलित प्रयोग शाला , कृषि भूमि के हेल्थ कार्ड अनुसार रसायन उपयोग होगा
29. जमाखोरों और काले धन के लिए आयकर और लोकायुक्त छापामारी से भारत के इतिहास में सबसे बड़ी कामयाबी २ माह में लगभग 30 हजार करोड़ के छापे !
30. बिजली उत्पादन के लिए हाइड्रो पॉवेर स्टेशन का लेह लद्दाख में काम शुरू !
31. नेपाल को बिजली उत्पादन के उपकरण देकर उत्तर भारत की बिजली आपूर्ति अब नेपाल से होगी !
32. नेपाल सीमा अब बेरिगटेस से नहीं ब्रिज से पहचानी जाएगी
33. प्रधानमंत्री कार्यालय , मंत्रालय , सचिवालय में आग लगाने वाले षडयंत्रो से मुक्ति अब पेपर वर्क ख़त्म ऑनलाइन कम्पूटेर्री कृत कार्यो की शुरुआत !
34. प्रधानमंत्री कार्यालय , मंत्रालय , सचिवालय में अब पहले से अधिक (6 दिन ) काम
35. पहली बार विदेश में जमा कालेधन को लेकर ठोस कार्यवाही स्विट्ज़रलैंड को भी अपने बैंकिग नियमो को बदलना पड़ा !
36. काश्मीर हित की रक्षा के लिए काश्मीर सरकार का लोन माफ़ !
37. देश में पहली बार सांसदों को काम दिया गया संसद आदर्श ग्राम योजना से 38. थोक भाव में डीज़ल के दाम कम जो रेलवे को प्रत्यक्ष फायदा रिटेल में पेट्रोल की कीमत कम
39. कांग्रेस राज में मंहगाई दर 12% की दर ने खून के आंसू रुलाये और "मई 2014" तक भी मंहगाई 8.50 % रही वही मंहगाई दर आज 7.50% है जो जनवरी" 2012 " के बराबर है
40.रेलवे : बुलेट ट्रैन बजट
41. रेलवे आरक्षण अब मोबाइल और पोस्ट ऑफिस से भी इर्कटक जैसी रेलवे वेबसाइट की संख्या बढ़ाई !
42. कटरा तक रेलवे शक्ति एक्सप्रेस अटल सरकार का प्रोजेक्ट सम्पूर्ण !
43. रेलवे में उत्तम भोजन व्यवस्था , प्लेट फॉर्म पर RO सिस्टम से शुद्ध पेय जल !
44. प्लेट फॉर्म अब एयरपोर्ट तर्ज पर WI-FI सुविधा के साथ !
45. रेलवे की नई पहल : पेंट्रीकार में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा ..पैंट्रीकार में बनने वाले खाने की गुणवत्ता अच्छी है या नहीं।मांसाहारी व शाकाहारी खाना कहीं एक ही बर्तन में तो नहीं बन रहा है।यह तमाम चीजें अब अधिकारी अपने चेंबर और मोबाइल पर बैठे-बैठे देख सकेंगे।
46. कांग्रेस शासन के अंत में पुरे भारत में बिजली उत्पादन के लिए मात्र 2 माह का ही प्रबंध था ! इच्छा शक्ति के आगे दुविधा हार गई और बिजली उत्पादन के तमाम विकल्पों को पुनर्जीवित कर अद्भुत प्रबंधन की विश्वसनीय मिसाल पेश की ह !
47 कैलाश मानसरोवर यात्रा में श्रद्धालुओं को सब्सिडी के साथ यात्रा आयोजको पर लगने वाले सर्विस टैक्स को भी हटा दिया गया !
48. अब हज यात्रियो को को मिलेगा विशेष एटीएम कार्ड !
49. भूमि अधिग्रहण बिल में सुधार . इस एक्ट के तहत उद्योगपतियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता था.
50 महंगाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने जरूरी खाद्य उत्पादों के लिए राष्ट्रीय खाद्य ग्रिड बनाया , ताकि महंगाई को लेकर अनियंत्रित अटकलों को बढ़ने से रोका जा सके !
51. मोदी सरकार ने पर्यावरण मंजूरी के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की है, ताकि इधर उधर की लड़ाई खत्म की जा सके. यूपीए सरकार के दौरान पर्यावरण मंजूरी को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं.
52. भारत की आर्थिक विकास दर 5.7 पहुँच गई है। पहली तिमाही में अमेरिका को पछाड़ा , राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट ने 5 % की उम्मीद लगाईं थी !
53. अब पेंशन कम से कम 1000 रूपये 28 लाख पेंशन धारियों को दुगना लाभ
54. कर्मचारियों की दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर दुगना किया गया 1.56 लाख से 3 लाख तक बीमा राशि मिलेगी !
55. 50 लाख कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद बढ़ी हुई पेंशन मिले इसके लिए 8.33 प्रतिशत की वृद्धि की गई !