आज कल छैनू और उसकी गैंग एक वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के आंकड़ों का हेर फेर कर के एक न्यूज लिंक शेयर कर रही है "डेली हंट" की, सबसे पहली बात रिपोर्ट वर्ल्ड बैंक की है तो ये डेली हंट की लिंक क्यों शेयर कर रहा है छैनु और उसका गैंग...?? दूसरी बात सर्वज्ञानी पत्रकार छैनू के पास हर विषय का ज्ञान है तो ऑफिशियल आंकड़े क्यों नहीं शेयर करता है?? ऑफिशियल डाटा क्यों नहीं शेयर कर रहा है...???
अब देखिए वर्ल्ड बैंक का कितना कर्ज है भारत पर..... 👇
📌 1990 : 19.12 Bn$ (अरब डॉलर)
📌 1996 : 25.44 Bn$ (अरब डॉलर)
🙌 रेन कोट वाले मौनी बाबा (वित्त मंत्री के रूप में) : वर्ल्ड बैंक ऋण में 33% की वृद्धि हुई थी...
📌 2003 : 26.50 Bn$ (अरब डॉलर)
📌 2013 : 38.19 Bn$ (अरब डॉलर)
🙌 रेन कोट वाले मौनी बाबा (प्रधानमंत्री के रूप में) : वर्ल्ड बैंक ऋण में 44% की वृद्धि हुई थी...
📎 'अटल बिहारी वाजपेयी' की सरकार के दौरान विश्व बैंक ऋण स्थिर था और 'नरेंद्र मोदी' की सरकार के दौरान विश्व बैंक ऋण में गिरावट दर्ज की गई है।
🖇️ जीडीपी अनुपात में ऋण
📌 यूपीए (10 Years) : औसत लगभग ~74.0%
📌 एनडीए (04 Years) : औसत लगभग ~69.1%
🙌 पिछले 4 वर्षों के दौरान भारत का 'जीडीपी अनुपात में ऋण' औसत लगभग ~ 4.9% घट गया है....
📎 जीडीपी अनुपात (प्रासंगिक कार्यकाल के लिए) के रूप में ऋण का भी बेहतर समझ के लिए विश्लेषण किया जा सकता है।
निष्कर्ष :
😊 तथ्य : भारत 2015 तक वर्ल्ड बैंक से ऋण लेने वाला सबसे बड़ा देश था, लेकिन आखिरी 3 साल में भारत ने अपनी ऋण स्थिति में सुधार करने के साथ वर्ल्ड बैंक से ऋण लेने की राशि में भारी कमी की है...
🙌 1945 से 21 जुलाई 2015 तक वर्ल्ड बैंक का भारत पर 102.1 बिलियन डॉलर का ऋण था जो आज 3 सालो में सिर्फ 8.17 बिलियन डॉलर बढ़ कर 110.27 बिलियन डॉलर है...
✊ 2014 में वर्ल्ड बैंक की कमेटी ने 3 साल में भारत के लिए 18 बिलियन डॉलर ऋण देने की सीमा निर्धारित की थी लेकिन भारत ने अभी तक सिर्फ 8.17 बिलियन डॉलर ऋण लिया है...
यूआरएल लिंक :
https://data.worldbank.org/indicator/DT.DOD.MWBG.CD?locations=IN&view=chart