सोमवार, 17 दिसंबर 2012

!! विश्व के शक्तिशाली शख्सियतों की शर्मसार करने वाली हरकतें !!

??????????
???????
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा।
????
?????
बराक ओबामा

कनाडा में प्रोग्रेसिव कंजरवेटिव पार्टी के नेता रॉबर्ट स्टेनफील्ड
वर्ष 1992 में जापान दौरे के दौरान बुश ने जापानी प्रधानमंत्री मियाजावा किची पर उल्टी कर दी थी।
????
बराक ओबामा और जॉन मैक्केन
फोन का रिसीवर उल्टा पकड़े हुए जॉर्ज बुश। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ये तस्वीर असली नहीं है
जॉन कैरी क्या कर रहे है पता नहीं ..आप अंदाजा लागाये ..
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश दूरबीन के ग्लास से कवर हटाए बिना देखने की कोशिश करते हुए....
2
आपने अभी तक राजनेताओं को सम्मेलनों में चर्चा करते और जनरैलियों को संबोधित करते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने नेताओं का ये रूप देखा है ? शायद नहीं.........

आपके लिए इंटरनेट पर मौज़ूद कुछ ऐसी तस्वीरें प्रस्तुत कर रहा है जो काफी अनोखी और हास्यास्पद हैं.....
    ( 2) हेनरी किसिंगर की यह तस्वीर उस दौरान खींची गई है, जब वो ब्राजील में आयोजित एक व्यापार काफ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे। यह तस्वीर एड्रियाना लोरेटे द्वारा खींची गई है और इसे ब्राजील के 'रियो डे जेनेरो' के फ्रंट पेज पर13 नवंबर, 1992 को प्रकाशित किया गया था। कई वर्षों बाद किसिंगर के वकील द्वारा अख़बार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया गया था।