बुधवार, 22 मई 2013

!! मेरी सादी की सालगिरह !!


दोस्तों आज मेरी सादी की सालगिरह है ! 22 मई 1989 के दिन हम दोनों की सादी हुई थी इलाहाबाद (UP)में ! आज पुरे 24 साल हो गए हमारी सादी के ....ये 24 साल कैसे गुजर गए पता ही नहीं चला ..जब पीछे पलट कर देखता हु तो ओ सभी सुखमय -दुखमय छड याद आते है .., और हर समय साए के तरह कभी आगे तो कभी पीछे मैंने मेरी पत्नी Renu Singh Baghel जी को पाया है ! मैंने लोगो से सुना है किताबो में पढ़ा है की किसी पुरुष की सफलता में पत्नी का योगदान बहुत होता है ..ये बात अक्षरश : सत्य है ! रेनू जी में बहुत विशेषताए है ..सभी विशेषताओं  की बखान नहीं करुगा ..पर उनकी सबसे बड़ी जो विशेषता है ..ओ है   "मिताब्ययता " ....एक रुपये भी खर्च करना हो तो 10 बार सोचती है है की खर्च करू या नहीं ..! बस उनकी यही आदत आज हमें भौतिक रूप से बहुत सुखी कर दिया है ! बस अब ज्यादा कुछ नहीं लिखते हुए यही कहुगा की "जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा, अगर न मिलते इस जीवन में लेते जनम दुबारा.........." https://www.youtube.com/watch?feature=player_detailpage&v=lCEKNiV5GDw