इस ब्लॉग में मेरा उद्देश्य है की हम एक आम नागरिक की समश्या.सभी के सामने रखे ओ चाहे चारित्रिक हो या देश से संबधित हो !आज हम कई धर्मो में कई जातियों में बटे है और इंसानियत कराह रही है, क्या हम धर्र्म और जाति से ऊपर उठकर सोच सकते इस देश के लिए इस भारतीय समाज के लिए ? सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वें भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद दुःख भाग्भवेत।।
!! दुर्भावना रहित सत्य का प्रचार :लेख के तथ्य संदर्भित पुस्तकों और कई वेब साइटों पर आधारित हैं!! Contact No..7089898907
बुधवार, 22 मई 2013
!! मेरी सादी की सालगिरह !!
दोस्तों
आज मेरी सादी की सालगिरह है ! 22 मई 1989 के दिन हम दोनों की सादी हुई थी
इलाहाबाद (UP)में ! आज पुरे 24 साल हो गए हमारी सादी के ....ये 24 साल कैसे
गुजर गए पता ही नहीं चला ..जब पीछे पलट कर देखता हु तो ओ सभी सुखमय -दुखमय
छड याद आते है .., और हर समय साए के तरह कभी आगे तो कभी पीछे मैंने मेरी
पत्नी Renu Singh Baghel जी को पाया है ! मैंने लोगो से सुना है किताबो में
पढ़ा है की किसी पुरुष की सफलता में पत्नी का योगदान बहुत होता है ..ये बात
अक्षरश : सत्य है ! रेनू जी में बहुत विशेषताए है ..सभी विशेषताओं की बखान
नहीं करुगा ..पर उनकी सबसे बड़ी जो विशेषता है ..ओ है "मिताब्ययता " ....एक
रुपये भी खर्च करना हो तो 10 बार सोचती है है की खर्च करू या नहीं ..! बस
उनकी यही आदत आज हमें भौतिक रूप से बहुत सुखी कर दिया है ! बस अब ज्यादा
कुछ नहीं लिखते हुए यही कहुगा की "जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा,
तुम्हारा हमारा, अगर न मिलते इस जीवन में लेते जनम दुबारा.........." https://www.youtube.com/watch?feature=player_detailpage&v=lCEKNiV5GDw
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई !!
जवाब देंहटाएंआपको बहुत बहुत धन्यवाद !
जवाब देंहटाएं