शनिवार, 26 मई 2018

मैं मानता हूँ कांग्रेस में कुछ कमियां थी


🤓 ये सच है कि कुछ घोटाले हुए
🤓 ये सच है कि हिन्दुओ की नही सुनी जाती थी
🤓 ठीक है मानता हूं कि महँगाई बढ़ते बढ़ते 12% से ऊपर चली गई थी
🤓 मैं मानता हूं कि आतंकवादी मजबूत थे
🤓 मैं मानता हूं कि पाकिस्तान और चीन हमारे उपर हावी थे
🤓 मैं मानता हूं कि अलगाववादियों की चलती थी
🤓 मैं ये भी मानता हूँ कि विकास दर एक बार को 4% से भी नीचे आ गई थी
🤓 भगवा आतंकवाद को झूठा प्रचार मिला था
🤓 चलो ये भी मानता हूं कि विदेशों से परमाणु और सैन्य सौदों में दिक्कत थी
🤓 10 साल तक कोई हथियार नही खरीदे गए थे
🤓 मानता हूं कि कालाधन की एक पैरेलेल व्यवस्था से प्रोपर्टी डीलर खुश थे
🤓 कोयला, 2G, कामनवेल्थ में थोड़ा बहुत देश का नुकसान हुआ होगा
🤓 माना कि चीन कभी कभार हमारे यहां घुस आता था
🤓 सेना का मनोबल कम था, मानता हूं सेना को OROP नही दे पाए थे
🤓 आज की तरह 28 किमी की जगह प्रतिदिन 12 किमी हाइवे ही बनते थे
🤓 माना कि 18,000 गावो में बिजली नही थी
🤓 मानता हूं कि लोग खुले में शौच जाते थे
🤓 माना कि PM की नही सुनी जाती थी
🤓 मानता हूं व्यापार घाटा ज्यादा था
🤓 मैं मानता हूं फसल बीमा नही था
🤓 माना कि, होमलोन 11% थे, मकान बनवाना महगां था
🤓 हम मानते है गौहत्या आसान था
🤓 ये भी सही है कि जाकिर नाइक बदमाशी करता था
🤓 बुखारी के अनुसार काम होता रहा होगा
🤓 लोग कभी कभी देशविरोधी नारे लगा लेते थे
🤓 देशद्रोही कभी कभी तिरंगा भी जला लेते थे
🤓 माना कांग्रेस राम मंदिर और हिन्दू विरोधी थी
#लेकिन
ये तो मानना पड़ेगा 🙌
कि 🤔
#कांग्रेस_के_समय_प्लेटफॉर्म_टिकट_मात्र_5_रु_में_था
क्या आप लोग कांग्रेस के देश पर किये अहसान भूल जाओगे....? 🙄
🤗 चीन से पिटे और उसने हमारी जमीन कब्जा की
🤗 कश्मीरी ब्राह्मणों को दिल्ली में सेटल किया
🤗 2 करोड़ बंगलादेशियो को देश मे जॉब दिया
🤗 कश्मीर में आतंकवादियों का शासन स्थापित किया
🤗 सरदारों की जनसंख्या नियंत्रित की
🤗 सिंधु नदी के पानी से पाकिस्तान की फसल लहलहाई
🤗 अफजल गुरु और कसाब को इज्जत बख्शी
🤗 उर्दू को द्वितीय राजभाषा बनाया
🤗 पंचशील सिद्धांत से चीन को काबू में रखा
🤗 शिमला समझौते से पाकिस्तान को पराजित किया
🤗 दामादो को हमेशा सम्मान दिया
🤗 सबसे बड़ा अहसान तो ये किया कि गाँधी वंश परम्परा को मरने नही दिया
अब तो होश में आओ 🙌
अगर प्लेटफॉर्म टिकट 5 रु में चाहते हो तो 🤔
.
.
बोलो
राहुल भैया की जय ...


Avinash Srivastava

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें