शनिवार, 17 दिसंबर 2011

दलितो के मसीहा की करतूत देखे


तश्वीर मे रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी जो रामविलास पासवान की दो बेटियो की माँ भी है और दलित है ..और दूसरी सवर्ण बीबी रीना जो की ब्राम्हण है .. आखिर मिडिया समाज के इन दरिंदों और दोगलो को बेनकाब क्यों नहीं करता ?

राजकुमारी देवी अपने दोनों बेटियो के साथ लोगो के घरों के काम करके, मजदूरी करके , और घास काटकर किसी तरह गुजारा करती है .. बेचारी अपने बेटियो को पैसे की तंगी की वजह से शिक्षा... भी नहीं दे पाई ..
आक  और अपने आपको दलितो का मसीहा बताते है तो फिर अपनी दलित बीबी को और दो बच्चियो को फटेहाल छोडकर एक ब्राम्हण के साथ शादी क्यों किये ?
और मजे की बात अपने ब्राम्हण बीबी से पैदा हुए दोनों संतानों को पूरी तरह से सेटल कर दिये है ..लड़का चिराग आज उन्ही फिल्मो के एक्टर बनता है जिसको रामविलास अपने काले धन से फाइनेंस करते है .
और लड़की अमेरिका मे हीउसटन मे उच्च शिक्षा ले रही है ..
मैंने जब इस बाबत उनको और उनकी ऑफ़ीस को मेल किया तो जबाब आया कि ये उनकी निजी जिंदगी है और उन्होंने राजकुमारी देवी से परस्पर सहमती से तलक ले लिया है .लेकिन जब मैंने अपने एक पत्रकार मित्र जो बिहार टाइम्स चलाते है उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि तलाक नहीं हुआ है .
http://bihartimes.in/articles/nalin/ramvilas&wives.html 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें