मंगलवार, 21 जुलाई 2015

समुद्र में विलीन श्री कृष्ण जी की द्वारिका नगरी







जब यूरोप और अफ्रीका के लोग पूरी तरह मानव भी नहीं बने थे तथा नंगे घूम कर जानवारों को खाकर अपना पेट भरा करते थे तब भारतीय सभ्यता इतनी विकसित थी की तब भारत में योजनाबद्ध नगर बनाये जाते थे। इस ख़ोज का ना तो ज्यादा प्रचार किया गया ना ही इस पर ग्रहण अध्यन के लिए कुछ किया गया बल्कि इसे महान खोज को सेकुलरों/वामपंथियों द्वारा  भुला देने की पूरी कोशिश की गयी, जिसका कारण क्या है यह आप भी जानते हैं l

यह हमारा दुर्भाग्य है की इतनी महान और प्राचीन सभ्यता का हिस्सा होकर भी हमें अपने महान इतिहास से वंचित रखा जाता है और झूठा अपरिपक्व इतिहास पढ़ाकर हमारे मनों में आत्मग्लानि उत्पन्न की जाती है, शायद इसलिए क्योंकि इस देश पर साशन करते आ रहे कुछ तथाकथित सेकुलर परिवारों तथा मूर्ख कम्युनिस्टों को जनता के सत्य जानने के बाद उठने वाली हिंदुत्व की लहर से लगता है ल और इसी लहर ने इन सेकुलरों /वामपंथियों को डुबो दिया !

यह वो अवशेष हैं जो समुद्र में विलीन श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी से प्राप्त हुए थे, जांच होने पर पाया गया की यह अवशेष 32000 वर्ष पुराने हैं. 2001 में सरकार ने गुजरात के समुद्री तटों पर प्रदुषण के कारण हुए नुक्सान का अनुमान लगाने के लिए National Institute of Ocean Technology (NIOT) द्वारा एक सर्वे करने को कहा। जब समुद्री तलहटी की जांच की गयी तो सोनार पर मानव निर्मित नगर पाया गया जिसकी जांच करने पर पाया गया की यह नगर 32000 हज़ार वर्ष पुराना है। इस शहर के सामने आने पर वो लोग सकते में आ गए जो भारतीय सभ्यता को मात्र 5000 वर्ष पुराना बताते थे तथा यह कहते थे कि सनातन वैदिक धर्म के ग्रन्थ मात्र मिथक हैं क्योंकि इस शहर का ज़िक्र सनातनी ग्रंथों के अलावा कहीं और नहीं पाया जाता तो यह साबित हो जाता है की हमारे प्राचीन ग्रन्थ मात्र मिथक नहीं अपितु सत्य हैं ! अतः अपने धर्म और धर्मग्रंथो पर गर्व करें,लज्जित नहीं हों !
(नोट----: हालांकि भगवान कृष्ण जी के जन्मकाल को लेकर बैज्ञानिकों में मतभेद है )







1 टिप्पणी:

  1. मैंने द्वारका नगरी के बारे मे देखा है टीवी पर मेरे मन मे ये हे प्रश्न था आपने मेरे प्रश्न का उत्तर दिया। इसके लिए आपको बहुत धन्यवाद। Maurya Vansh

    जवाब देंहटाएं