सोमवार, 10 दिसंबर 2012

कैसी लग रही हु ?

  पुरुष मानसिकता का मजाक उड़ा रही है नाबालिग लड़की की यह तस्वीर.............९६३३६ कमेंट्स और १०३१२२ लाइक....ये क्या है  ?
भारतीय पुरुषों की मानसिकता को कुछ फेसबुक पेज परिभाषित कर रहे हैं... रितु शर्मा, अंजलि शर्मा और अन्य लड़कियों के नाम से बनाए गए इन फेसबुक पेजों लड़कियों की तस्वीरें शेयर कर लोगों से उन्हें लाइक करने के लिए कहा जाता है....कई  बार तो कुछ नाबालिग लड़कियों की फोटो पोस्ट करके लोगों से पूछा जाता है कैसी लग रही हूं  ?? ऐसी ही एक फोटो 30 नवंबर को शेयर की गई थी.. यह फोटो एक नाबालिग लड़की की है जिसे अब तक एक लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और चार हजार के करीब ने इसे शेयर भी किया है...इस फोटो पर अब तक 96 हजार से अधिक टिप्पणियां भी आ गई हैं.....!

यह पेज न सिर्फ फेसबुक के कम्यूनिटी गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन कर रहा है बल्कि नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें पोस्ट करके उन्हें संभावित सेक्स अपराधों का शिकार बनन के खतरे में भी डाल रहा है...........!

इस तरह के पेज का लोकप्रिय होना यह भी दर्शाता है कि भारत में इंटरनेट सार्थकता कितनी कम है... लोग ऐसी तस्वीरें को फेसबुक की गाइडलाइंस के तहत रिपोर्ट करने के बजाए उन्हें लाइक करते हैं या उन पर टिप्पणियां करते हैं.........!
जरा सोचिए एक नाबालिग बच्ची की तस्वीर डालकर पूछा गया कि कैसी लग रही हूं तो उसकी तारीफ करने के लिए पुरुषों की लाइन ही लग गई ! 96 हजार से अधिक टिप्पणियां आ गईं और युवकों ने तमाम तरह के खूबसूरत शब्द उसकी तारीफ में लिख दिए.....सच में हम पतन की ओर जा रहे है या फिर पश्चिमी सभ्यता हमारे सर चढ़ कर बोल रही है ?? 
 
मामला क्या है ??
 
गौर करने वाली बात यह है कि यहां लाइक और कर बोल रही है क्लिक करने वाले लोगों को नहीं पता है कि अनजाने में वो अपराध कर रहे हैं.....वो ऐसी पोस्ट को बढ़ावा दे रहे हैं जिसमें तस्वीर में दिख रही बच्ची से बिना पूछे ही उसका फोटो सोशल नेटवर्किंग के जरिए साझा किया जा रहा है.......


यदि भविष्य में आपके सामने इस तरह की कोई तस्वीर आए तो बेहतर है कि आप उसे फेसबुक को रिपोर्ट करे न की लाइक या कमेंट करके अपनी नासमझी का परिचय दें....
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें