शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2012

!! ये देश के तीन महान घोटालेबाज़ अब देश के लिए क़ानून बनएगे.!!

ये देश के तीन महान घोटालेबाज़ अब देश के लिए क़ानून बनएगे. मनमोहन सरकार ने इन तीनो महान घोटलेबाज़ो को स्थायी समितियों का सदस्य बना दिया है......

मनमोहन सरकार ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री एवं 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुख्य अभियुक्त ए. राजा और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले के अभियुक्त सुरेश कलमाड़ी को संसद की दो विभिन्न स्थायी समितियों का सदस्य बना दिया है. द्रमुक के लोकसभा सदस्य ए. राजा को ऊर्जा पर संसद की...
स्थायी समिति के लिए मनोनीत किया गया है, जबकि कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कलमाड़ी को विदेशी मामलों की स्थायी समिति के लिए मनोनीत किया गया है... इनके अलावा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के कुछ मामलों की अभियुक्त द्रमुक सांसद कानिमोझी को भी गृह मामलों की स्थायी समिति के लिए मनोनीत किया गया है मालूम हो कि संसद की स्थायी समितियां विधेयकों का निरीक्षण कर संबंधित मंत्रालयों को प्रस्तावित कानून के बारे में सुझाव देती हैं...
वाह रे हिन्दुस्तान रोना आता है कहा ले जाएगे ये देश भाई अब तो छोड़ दो गद्दी पूरी तरीके से बर्बाद कर दोगे क्या देश को......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें