क्या हमारे जीवन में कोई पूर्णता या सम्पूर्णता ला सकता है ....यह निश्चय है की स्त्री और पुरुष एक दुसरे के बगैर अधूरे हैं.. विवाह अथवा प्रेम पूर्णता लाता है , लेकिन 'सम्पूर्णता' नहीं...एक पुरुष के जीवन में उसकी पत्नी के अतिरिक्त उसके माता-पिता, भाई-बहन ,मित्र , नौकरी , कलीग , पडोसी और समाज , सभी का कुछ न कुछ योगदान होता है उसके जीवन को पूर्ण बनाने में..... उसी प्रकार एक स्त्री के जीवन में उसके पति अथवा प्रेमी के अतिरिक्त , उसके माता-पिता, भाई, बहन, परिजन, उसकी अपनी महत्वाकांक्षाएं और समाज सभी का थोडा-थोडा योगदान होता है उसके जीवन को पूर्ण बनाने में... अतः किसी का यह कहना की वो अमुक व्यक्ति को सभी खुशियाँ दे देगा , यह मात्र एक भ्रम है... आप किसी के भी जीवन में पूर्णता तो ला सकते है पर सम्पूर्णता ..कभी नहीं ला सकते है .....हम किसी से बहुत प्रेम करते है उसके लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तत्पर है .हम सोचते है की इसे सम्पूर्ण खुसी दे सकते है ....पर यह मेरा आपका .हमारा ..सिर्फ एक अहंकार है ..और कुछ नहीं ....आप होते कौन है किसी को कुछ देने वाले ...........
इस ब्लॉग में मेरा उद्देश्य है की हम एक आम नागरिक की समश्या.सभी के सामने रखे ओ चाहे चारित्रिक हो या देश से संबधित हो !आज हम कई धर्मो में कई जातियों में बटे है और इंसानियत कराह रही है, क्या हम धर्र्म और जाति से ऊपर उठकर सोच सकते इस देश के लिए इस भारतीय समाज के लिए ? सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वें भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद दुःख भाग्भवेत।। !! दुर्भावना रहित सत्य का प्रचार :लेख के तथ्य संदर्भित पुस्तकों और कई वेब साइटों पर आधारित हैं!! Contact No..7089898907
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012
!! क्या हम पूर्र्ण है ? क्या हम सम्पूर्ण है ?
क्या हमारे जीवन में कोई पूर्णता या सम्पूर्णता ला सकता है ....यह निश्चय है की स्त्री और पुरुष एक दुसरे के बगैर अधूरे हैं.. विवाह अथवा प्रेम पूर्णता लाता है , लेकिन 'सम्पूर्णता' नहीं...एक पुरुष के जीवन में उसकी पत्नी के अतिरिक्त उसके माता-पिता, भाई-बहन ,मित्र , नौकरी , कलीग , पडोसी और समाज , सभी का कुछ न कुछ योगदान होता है उसके जीवन को पूर्ण बनाने में..... उसी प्रकार एक स्त्री के जीवन में उसके पति अथवा प्रेमी के अतिरिक्त , उसके माता-पिता, भाई, बहन, परिजन, उसकी अपनी महत्वाकांक्षाएं और समाज सभी का थोडा-थोडा योगदान होता है उसके जीवन को पूर्ण बनाने में... अतः किसी का यह कहना की वो अमुक व्यक्ति को सभी खुशियाँ दे देगा , यह मात्र एक भ्रम है... आप किसी के भी जीवन में पूर्णता तो ला सकते है पर सम्पूर्णता ..कभी नहीं ला सकते है .....हम किसी से बहुत प्रेम करते है उसके लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तत्पर है .हम सोचते है की इसे सम्पूर्ण खुसी दे सकते है ....पर यह मेरा आपका .हमारा ..सिर्फ एक अहंकार है ..और कुछ नहीं ....आप होते कौन है किसी को कुछ देने वाले ...........
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें