मंगलवार, 20 नवंबर 2012

हादसे ,हादसे, हादसे एक साल में इतने हादसे जिम्मेदार कौन ?


1- 20 अक्टूबर 2012: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़ से दो लोगों की मौत और 32 घायल।

2- 24 सितंबर 2012: झारखंड़ में देवघर जिले के सत्संग नगर स्थित एक आश्रम में भगदड़ से 12 लोगों की मौत और 20 घायल ।

3 - 23 सितंबर 2012: उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित राधा रानी मंदिर में भगदड़ से तीन लोगों की मौत।
...

4- 2 सितंबर 2012: बिहार के नालंदा में राजगीर कुंड में स्नान के समय मची भगदड़ से दो लोगों की मौत।

5- 19 फरवरी, 2012: गुजरात के जूनागढ़ जिले में भगवान मंदिर के निकट महाशिवरात्रि मेले में भगदड़ से छह लोगों की मौत और 12 अन्य घायल।

6- 14 जनवरी, 2012: मध्यप्रदेश में जावरा के निकट हुसैन टेकरी में अंगारों पर चलने की भगदड़ में दम घुटने से 12 श्रद्घालुओं की मौत।

7- 8 नवंबर, 2011: हरिद्वार के लालजीवाला क्षेत्र में गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जन्मशताब्दी समारोह यज्ञ के दौरान भगदड़ में 20 लोगों की मौत और 70 लोग घायल।

8- 14 जनवरी, 2011: केरल के सबरीमाला के अयप्पा मंदिर के निकट भगदड़, 104 की मौत।

9- 4 जनवरी, 2011: केरल के सबरीमाला में अयप्पा मंदिर निकट भगदड, एक मौत और 20 घायल।

10- 16 अक्टूबर, 2010: बिहार, बांका के तिलडीहा दुर्गा मंदिर में नवरात्र के दौरान भगदड़, 10 की मौत।

11- 14 अप्रैल, 2010: हरिद्वार में कुंभ के मुख्य स्नान के मौके पर भगदड़, सात की मौत और 20 घायल।

12- 4 मार्च, 2010: प्रतापगढ़, मनगढ़ स्थित कृपालु जी महाराज के आश्रम में भंडारे के दौरान भगदड़, 63 की मौत।

13- 14 जनवरी, 2010: प. बंगाल के चौबीस परगना स्थित गंगासागर मेले में भगदड़, सात मरे।

14- 3 सितंबर, 2009: बिहार में जहानाबाद के नजदीक एक मंदिर में भगदड़, तीन मरे और 25 घायल।

15- 22 जुलाई, 2009: वाराणसी के दशाश्वमेध और शीतला घाट पर भगदड़, एक की मौत 13 घायल।

16- 30 सितंबर, 2008: जोधपुर के मेहरानगढ़ स्थित चामुंडादेवी मंदिर में भगदड़, 224 की मौत।

17- 3 अगस्त, 2008: हिमाचल के बिलासपुर स्थित नैनादेवी मंदिर में भगदड़, 162 की मौत।

18- 4 जुलाई, 2008: उड़ीसा, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के बाहर रथयात्रा के दौरान भगदड़, छह की मौत।

19- 26 मार्च, 2008: मध्यप्रदेश के करीला में सीता मंदिर में भगदड़, 8 की मौत और 12 घायल।

20- 14 अक्टूबर, 2007: गुजरात, पंचमहल में पावागढ़ पहाड़ी स्थित महाकाली मंदिर में भगदड़, 11 की मौत।

21- 25 जनवरी, 2005: महाराष्ट्र में सतारा जिले में स्थित मंधारा देवी में भगदड़, 340 की मौत।

22- 27 अगस्त, 2003: नासिक में कुंभ मेले के दौरान बैरिकेड टूटने के बाद भगदड़, 41 मरे।

23- 14 जनवरी, 1999: केरल के प्रसिद्घ सबरीमाला मंदिर में भगदड़, 60 की मौत।

24- 1986: हरिद्वार में भगदड़ में 50 श्रद्घालुओं की मौत।

25- 1984: हरिद्वार में हुई भगदड़ में 200 लोग मारे गए।

26- 1954: इलाहाबाद कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में 800 लोगों की मौत। ,,,,,,,,,और कितने नर-संहार की तो जानकारी नही हो पाई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें