शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

!! up में सपा के सरकार में इतने दंगे क्यों ??

 उत्तर प्रदेश के फैजाबादऔर बाराबंकी में दशहरा उत्सव के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा की निंदा करना चाहिए  ऐसी घटनाओं के लिए समाजवादी पार्टी की तुष्टिकरण नीति को जिम्मेदार ठहराया है... अखिलेश यादवजी  की सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर ने चिंता होती  है...

, 'पार्टी दशहरा पर फैजाबाद और बाराबंकी में दुर्गा पूजा के जुलूस पर हमले के कारण भड़की हिंसा की निंदा करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है....! अखिलेश यादव जी के सीएम बनने के बाद हिंसा की 35 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं... राज्य में जान-बूझकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.. दशहरा के दिन बदरसा में पत्थरबाजी और एक श्रद्धालु की हत्या कर दी गई, जबकि रुदोली में दुर्गा प्रतिमा का अपमान किया गया..यूपी में पिछले 75 दिन में पांच जगह हुए दंगों में सात लोगों की मौत हुई.. सपा की मर्जी से राज्य में सांप्रदायिक माहौल बनाया गया है.! मुझे तो ऐसा लगता है की यूपी की अखिलेश जी की  सरकार दंगों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है... जब भी राज्य में सपा की सरकार आती है, दंगे बढ़ने लगते हैं....

ऐसे हालात में पुलिस का कुछ न कर पाना सबसे बुरी स्थिति है.. . ऐसे मामलों में न तो कोई आरोपपत्र दाखिल किया गया और न ही कोई गिरफ्तारी हुई.. मुंबई में शहीद स्मारक तोड़ने, गाजियाबाद के एक थाने में आग लगाने, हैदराबाद के काली मंदिर पर हमला और दिल्ली के सुभाष मैदान में अवैध निर्माण आदि .अल्पसंख्य समुदाय के कट्टरपंथियों में नए किस्म की आक्रामकता सामने आ रही है.. केंद्र की संप्रग सरकार भी ऐसे मामलों में नाकाम ही साबित हुई है.....
         
 कुल मिलाकर मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी करेगे ...???


          और बाद में बीजेपी को कहेगे साम्प्रदाइक पार्टी .जबकि एक सम्प्रदाय को विशेष छुट दे राखी है इन छद्म सेकुलरो ने  .........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें