गुरुवार, 13 सितंबर 2018

जन धन खातों पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा

"प्रधानमंत्री जन धन योजना : जन धन खातों पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा"
देश में अबतक लगभग 32.6 करोड़ गरीब लोगों के प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ज़ीरो बैलेंस से बैंक खाते खोले गए है, जो गरीब कभी बैंक की सीढ़ियों तक नहीं पहुंचा था मोदी जी ने उसके बैंक खाते खुलवा दिए, अब तो नई टेक्नोलॉजी, भीम ऐप इत्यादि के माध्यम से बैंक आपकी जेब में है, पर जन धन खाते में गरीबों के लिए मोदी सरकार ने एक सुविधा उपलब्ध करवाई है जिसका शायद ही खाता धारकों को पता होगा....
📎 मोदी सरकार आपको आपके जन धन खातों पर 10000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवा रही है...
📌 अब आप पूछेंगे ओवरड्राफ्ट क्या है...???
🖇️ नॉर्मल केस में बैंक अपने नियमित कस्टमर्स बोले तो खाता धारकों को कम अवधि ऋण (शॉर्ट टर्म लोन) के रूप में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मुहैया करवाता है, इसकी मियाद अधिक से अधिक 1 वर्ष की होती है, इसपर ब्याज भी लगता है, ब्याज दर बैंको की टर्म्स एंड कंडीशन के हिसाब से अलग अलग हो सकती है....
📌 जन धन ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए योग्यता क्या है??
🖇️ यदि आप 6 माह तक अपने जन धन बचत खाते से नियमित रूप से लेन देन करते है, बैंक में पैसा जमा करते है, निकालते है तो आप ये ओवरड्राफ्ट की सुविधा पाने योग्य है....
🖇️ ओवरड्राफ्ट सुविधा लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, यदि आधार कार्ड नहीं है तो बैंक आपसे एक फार्म भरवायेगा...
🖇️ इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अब उम्र की सीमा 18-60 से बढ़ा कर 18-65 कर दी गई है....
📌 कब मिलता है ओवरड्राफ्ट..??
🖇️ यदि आपका बैंक अकाउंट ज़ीरो पर चला जाता है या आपको जमा रकम से अधिक पैसा चाहिए होता है तो आप ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन (अप्लाई) कर सकते है, बैंक आपको एक निश्चित राशि ओवरड्राफ्ट (ऋण) के रूप में दे देगा...
📌 जन धन खातों पर क्या क्या सुविधाएं मुहैया करवाई गई है...??
🖇️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब, मध्यमवर्ग के लोगो की मदद के लिए जन धन खातों में भी इस सुविधा को मुहैया करवाया है, पहले इस ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत 5000₹ तक का शॉट टर्म लोन मिलता था, पर अब सरकार ने इस लिमिट को बढ़ा कर 10000₹ कर दिया है...
🖇️ जन धन खातों पर दुर्घटना बीमा क्लेम राशि को नए रूपे कार्ड धारकों के लिए 1 लाख से बढ़ा कर 2 लाख कर दिया गया है...
🖇️ रूपे एटीएम कार्ड की सुविधा मिलती है बैंक द्वारा बिना किसी अतिरिक्त चार्ज लिए....
🖇️ 2000₹ तक के ओवरड्राफ्ट के लिए कोई शर्तें लागू नहीं होगी, मतलब अब 2000₹ तक का ओवरड्राफ्ट आसानी से मिल सकेगा....
📌 4 वर्षों में जन धन योजना ने क्या उपलब्धियां हासिल की है..??
🖇️ अब तक 32.6 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले गए है, जिनमें से 53% खाते महिलाओं के है,
🖇️ 59% जन धन खाते ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में खुलें है,
🖇️ 32.6 करोड़ बैंक खातों में से 83% खाते आधार कार्ड से लिंक है,
🖇️ 24.4 करोड़ रुपे डेबिट कम एटीएम कार्ड जारी किए गए है,
🖇️ 4 वर्षों में इन जन धन खातों में 82,490 करोड़ रुपए से अधिक रकम जमा की गई है,
🙌 अफसोस अधिकतर जरूरतमंद जन धन खाताधारकों को यह ओवरड्राफ्ट की सुविधा के बारे में मालूम ना होने के कारण दिसंबर 2017 तक सिर्फ 32 लाख लोगों ने 354 करोड़ रुपए ओवरड्राफ्ट के रूप में लिए थे....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें