गुरुवार, 26 सितंबर 2013

ये है कांग्रेसी संस्कृति ?



कांग्रेसियों में चलन है गाँधी परिवार के पैरो में दंडवत होने का,(यदि ये दंडवत नहीं हो तो कांग्रेस में इनकी कोई ओकात नहीं ) हिमाचल प्रदेश के 79 साल से ऊपर के हो चुके मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने से 13 साल छोटी सोनिया गाँधी के आगे नतमस्तक होते हुए ! बहुत बार राहुल के पैरो में कई बुजुर्ग नेताओ को देखा गया है…!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें