अरे मीडिया के बावलों ... पिछले सात सालो से गुजरात के मुख्यमंत्री ने एक
सिस्टम बनाया है जिसे "स्वागत" State Wide Attention on Grievances by
Application of Technology कहते है .. लोगो की शिकायत सुनने और उसको दूर करने के विश्व के अपने तरह के अनूठे इस सिस्टम को यूनाईटेड नेशन का बेस्ट पब्लीक सर्विस एवार्ड मिल चूका है .. और इस सिस्टम की कार्यप्रणाली को समझने के लिए अब तक केरल, यूपी तो दूर विश्व के बीस देशो के प्रतिनिधि आ चुके है |
इसमें कोई भी पोस्ट से "स्वागत सेल" मुख्यमंत्री कार्यालय लिखकर या http://swagat.gujarat.gov.in/ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है | तुरंत ही एक शिकायत नम्बर मिलता है और उस नम्बर को आप इस साईट पर डालकर अपनी शिकायत का स्टेट्स भी जान सकते है |
मुख्यमंत्री कार्यालय में इसके लिए अस्सी लोगो का स्टाफ है जो शिकायतों पर त्वरित कारवाही करता है और कुछ केसों में नरेद्र मोदी से विडिओ कान्फ्रेंस से बात भी करवाया जाता है .. हर महीने के चौथे गुरुवार को मोदी जी पुरे १० घंटे तक विडिओ कान्फ्रेंस से हर जिले के जिलाधिकारी से इन शिकायतों के बारे में जानकारी लेते है .. और हर शिकायत करता चौथे गुरुवार को जिले के जिलाधिकारी कार्यालय में हाजिर होकर सीधे मुख्यमंत्री से बात कर सकता है |
अब तक स्वागत सेल में कुल 2,80,754 शिकायते आई है जिसमे से 90.44% शिकायते दूर की जा सकती है ... सिर्फ जमीन के झगड़े वाले केस जो अदालत के विचाराधीन है उनको ही दूर नही किया जा सका है क्योकि उनपर अदालत को निर्णय लेना है ...
मीडिया वालो ... गुजरात में आकर किसी नाली को दिखाकर कहते हो की क्या ये है विकास .. कभी इन सब बातो को भी तो दिखाओ ... क्या करोगो मीडिया वालो ..दोष तुम्हारा नही है ..तुम्हारी प्रकृति का है क्योकि कौए और कुत्ते और सूअर हमेशा गंदगी में ही मुंह मारते है |
By --JItendra Pratap singh ji