शनिवार, 12 मई 2012

!! कांग्रेस घास कब ख़त्म होगी ?

गाजर घास
यह तस्वीर है "गाजर घास" की… जिसे "कांग्रेस घास" भी कहा जाता है…।
यह तस्वीर है "गाजर घास" की… जिसे "कांग्रेस घास" भी कहा जाता है…।

1950 के दशक में अमेरिका से मिले पीएल-480 किस्म के गेहूं के साथ यह भारत आई थी। यह फसलों और पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचाती ही है, इंसानी सेहत के लिए भी खतरनाक है।

... 'कांग्रेस घास' पिछले 55 सालों में देश की करीब 350 लाख हेक्टेयर जमीन पर पैर फैला चुकी है। इसमें से लगभग 20 लाख हेक्टेयर जमीन खेती की है। करगिल से लेकर अंडमान निकोबार और दिल्ली तक इसने पैर पसार लिए हैं।

इसके एक पौधे में 25-30 हजार बीज पैदा होते हैं और हवा के साथ उड़कर ये दूर-दूर तक पहुंच जाते हैं। त्वचा से इन बीजों का संपर्क होने पर ऐसी एलर्जी हो जाती है, जिस कारण त्वचा काली पड़ जाती है और उस पर फुंसियां निकल आती हैं। इसके बीजों के संपर्क में आने पर अस्थमा भी हो सकता है। जानवरों के लिए भी यह घास खतरनाक है। एक शोध के अनुसार 'कांग्रेस घास' देश का एक लाख 60 हजार 516 करोड़ रुपए अब तक चट कर चुकी है...........अभी और जानकारी सम्लित करना है ...
अरविन्द विश्वकर्मा जी FB द्वारा प्रेषित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें